चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बुधवार को चंडीगढ़ में नगर निगम, नगर परिषद और नगर पालिका के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान सीएम ने ठोस कचरा तौल में गड़बड़ी करने वाले ठेकेदारों पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए शहरी स्थानीय निकाय में फ्लाइंग स्क्वॉड का गठन किया. सीएम फ्लाइंग स्क्वॉड की तर्ज पर शहरी स्थानीय निकाय में फ्लाइंग स्क्वॉड गठित की गई है.
शहरी स्थानीय निकाय फ्लाइंग स्क्वॉड में डीएसपी, इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी और कर्मचारी शामिल होंगे. जिस तरह सीएम फ्लाइंग स्क्वॉड भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने या विभागों में गड़बड़ी होने की सूचना पर स्वतः संज्ञान लेकर छापेमारी करती है. उसी प्रकार शहरी स्थानीय निकाय फ्लाइंग स्क्वॉड भी ठोस कचरा संयत्रों, डोर-टू-डोर कचरा एकत्रीकरण, वाहनों के निकासी और प्रवेश प्वाइंट पर गड़बड़ी मिलने पर दबिश देगी.
सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कचरा ले जाने वाले वाहनों की निकासी और एंट्री प्वाइंट पर तौल मशीनें लगाई जाए, ताकि वास्तविक भार के मुताबिक ही ठेकेदार का भुगतान किया जाए. इसके अलावा कचरे से जो भी बायो उत्पाद निकलता है. उसकी भी मार्केटिंग की जाए. गुरुग्राम, फरीदाबाद, अंबाला जैसे बड़े शहरों में कूड़ा निस्तारण प्रोजेक्ट की ड्रोन तकनीक से निगरानी की जाए, ताकि ये पता चल सके कि डंपिंग प्वाइंट तक कचरे की कितनी मात्रा पहुंच रही है.
इसके अलावा सीएम ने अधिकारियों को कचरे के साथ सीवरेज प्रणाली के सुदृढ़ीकरण और विस्तारीकरण के निर्देश दिए. सीएम ने कहा कि जिन शहरों में पुरानी सीवरेज प्रणाली है, वहां पर नई सीवरेज लाइनें डाली जाए, ताकि शहरों के पानी की निकासी सुचारू हो सके.
ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में बढ़ते प्रदूषण को लेकर लगाई याचिका तो, हाई कोर्ट के जज ने मांगे याचिकर्ता से उपाय