ETV Bharat / state

चंडीगढ़ः कांवड़ियों की मौत पर सीएम ने प्रकट किया शोक - सीएम मनोहर लाल

नरेंद्र नगर में कांवड़ियों की मौत पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने शोक प्रकट किया है. सीएम ने ट्वीट कर परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.

कांवड़ियों की मौत पर सीएम ने प्रकट किया शोक
author img

By

Published : Jul 28, 2019, 11:41 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उत्तराखंड राज्य के थाना नरेंद्र नगर क्षेत्र में हुए हादसे में हरियाणा के कांवड़ियों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने इस हादसे में मारे गए कांवड़ियों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की और मृतकों के शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है.

  • उत्तराखंड के थाना नरेंद्र नगर क्षेत्र में हुए हादसे में हरियाणा के कांवड़ियों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करता हूँ तथा घायल कांवड़ियों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।

    — Manohar Lal (@mlkhattar) July 28, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि उत्तराखंड राज्य के थाना नरेंद्र नगर के अंतगर्त आने वाले बगड़धार क्षेत्र में पहाड़ से अचानक सड़क पर मलबा गिर गया, जिससे हरियाणा से गंगाजल लाने गए कांवड़ियों का वाहन चपेट में आ गया, इस हादसे में चार कांवड़ियों की मौत हो गई तथा 8 अन्य घायल हो गए हैं.

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उत्तराखंड राज्य के थाना नरेंद्र नगर क्षेत्र में हुए हादसे में हरियाणा के कांवड़ियों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने इस हादसे में मारे गए कांवड़ियों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की और मृतकों के शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है.

  • उत्तराखंड के थाना नरेंद्र नगर क्षेत्र में हुए हादसे में हरियाणा के कांवड़ियों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करता हूँ तथा घायल कांवड़ियों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।

    — Manohar Lal (@mlkhattar) July 28, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि उत्तराखंड राज्य के थाना नरेंद्र नगर के अंतगर्त आने वाले बगड़धार क्षेत्र में पहाड़ से अचानक सड़क पर मलबा गिर गया, जिससे हरियाणा से गंगाजल लाने गए कांवड़ियों का वाहन चपेट में आ गया, इस हादसे में चार कांवड़ियों की मौत हो गई तथा 8 अन्य घायल हो गए हैं.

कोसली गांव के कावड़ियों की गाड़ी पर ऋषिकेश के पास पहाड़ टूट कर गिरा
चार कांवड़ियों की मौत, 9 गंभीर
कोसली से परिजन ऋषिकेश के लिए रवाना
22 जुलाई को गए थे कोसली से
कांवड़ लेकर लौटते समय हुआ हादसा
महेंद्र भारती
रेवाड़ी, 28 जुलाई । गोमुख से गंगाजल लेने गए कोसली के डाक कांवड़ियों की कू्रजर गाड़ी पर रविवार की दोपहर को ऋषिकेश के पास पहाड़ टूट कर आ गिरा। इस हादसे में क्रूजर में सवार सभी 13 शिव भक्त दब गए। इनमें चार की मौत होने की पुष्टि हो चुकी है। जबकि बचाव कार्य के बाद निकाले गए 9 भक्तों को ऋषिकेश के एम्स में भर्ती कराया गया है। इनमें भी दो-तीन की हालत बहुत ही गंभीर बनी हुई है। कोसली के चार घरों के चिराग बुझने से यहां मातम पसरा हुआ है। परिजन सूचना मिलते ही ऋषिकेश की ओर रवाना हो गए हैं।
समाचारों के अनुसार गांव कोसली निवासी लोकेश, जितेन्द्र, कमल सिंह, आशीष, गौरव यादव, जतिन, संदीप, प्रमोद कुमार, शुभम, अजय कुमार, सुरेन्द्र व भिवानी निवासी गाड़ी चालक सचिन गंगाजल लेने गए थे। सचिन कोसली गांव का भांजा है और बाकी युवक कोसली गांव के अलग-अलग मौहल्ले के हैं। इन्होंनेे गोमुख से गंगाजल लाने के लिए एक क्रूजर को किराये पर लिया था। ये सभी 22 जुलाई को घर से निकले थे। जब ये गंगाजल लेकर रविवार की दोपहर को वापिस लौट रहे थे तो ऋषिकेश के नरेन्द्र नगर के पास अचानक पहाड़ टूट कर सीधे उनकी गाड़ी पर आ गिरा। गाड़ी पहाड़ के मलबे में पूरी दब गई। वहां से गुजरने वाले अन्य शिवभक्तों व लोगों ने जान पर खेल पर उन्हें बचाने का प्रयास किया। लेकिन उन्हें अभी भी ऊपर से पहाड़ गिरने का खतरा दिख रहा था। आखिर में सूचना पाकर ऋषिकेश की पुलिस व एनडीआरएफ मौके पर पहुंची और मलबे में दबे युवकों को निकालने काम शुरू हुआ। कू्रजर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी थी। इन्हें जब मलबे से बाहर निकाला गया तो चार युवकों 23 वर्षीय लोकेश पुत्र रविन्द्र, 34 वर्षीय जितेन्द्र पुत्र भगवत स्वरुप, 21 वर्षीय कमल सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह, 26 वर्षीय आशीष पुत्र भूपेश की मौत हो चुकी थी। बाकी 9 गंभीर हालत में मिले। उन्हें तुरंत ऋषिकेश के एम्स के लिए रवाना कर दिया गया। इनमें अजय, सुरेन्द्र सहित तीन की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।
घायल शुभम के चाचा अजय भारद्वाज ने बताया कि कुछ युवक 22 जुलाई को कू्रजर में गए थे और कुछ युवक बाइकों पर सवार होकर 26 जुलाई को गए थे। ये सारे गोमुख पर एकत्रित हो गए थे और वहां एक साथ रवाना हुए थे। कू्रजर आगे चल रही थी और बाइकों पर चार युवक सवार थे। ये भी पहाड़ की चपेट में आ गए।
इस हादसे की वीडियो वहां मौजूद कुछ लोगों ने बनाई और उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया। कोसली में जैसे ही यह दुखद समाचार पहुंचा तो वहां मातम छा गया। जो युवक कांवड़ लेने गए थे, उनके परिजन व रिश्तेदार ऋषिकेश के लिए रवाना हो गए। अनुमान लगाया जा रहा कि सोमवार सुबह तक मृतकों के शव पोस्टमार्टम के बाद कोसली पहुंचेंगे। कोसली में मौजूद घायलों के परिजन कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं थे। सभी घायलों के बचने की भगवान से दुआ कर रहे थे। वास्तविक स्थिति परिजनों के ऋषिकेश से लौटने के बाद पता चलेगा।

फोटो कैप्शन
28 रेवाड़ी 3: रविवार को ऋषिकेश की पहाड़ियों पर दुर्घटनाग्रस्त कू्रजर गाड़ी व राहत कार्य में जुटे पुलिसकर्मी। महेंद्र भारती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.