ETV Bharat / state

सीएम मनोहर लाल ने CSR फंड से विकसित तीन प्रोजेक्ट जनता को किए समर्पित - गुरुग्राम बायो डायवर्सिटी पार्क हीरो मोटोकॉर्प

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की वर्चुअल उपस्थिति में गुरुग्राम स्थित बायो डायवर्सिटी पार्क के रखरखाव और विकास के लिए गुरुग्राम नगर निगम और हीरो मोटोकॉर्प के मध्य एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए.

cm-dedicates-three-projects-to-public-developed-from-csr-fund
सीएम ने सीएसआर फंड से विकसित तीन प्रोजेक्ट जनता को किए समर्पित
author img

By

Published : Apr 21, 2021, 1:04 PM IST

चंडीगढ़: प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जनता को सौगात देते हुए सीएसआर फंड से विकसित तीन प्रोजेक्ट जनता को समर्पित किए हैं. साथ ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल की वर्चुअल उपस्थिति में गुरुग्राम स्थित बायो डायवर्सिटी पार्क के रखरखाव और विकास के लिए गुरुग्राम नगर निगम और हीरो मोटोकॉर्प के मध्य एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए.

बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चंडीगढ़ से हरियाणा स्टेट सीएसआर ट्रस्ट की बैठक की अध्यक्षता की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि समय की आवश्यकता के हिसाब से कुछ विषय उभरकर आते हैं. सीएसआर फंड का इस्तेमाल समाज के ऐसे विषयों के लिए किया जाना चाहिए. सीएम ने कहा कि आज हमारे सामने स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, पानी का प्रबंधन और युवा स्किल ऐसे विषय हैं. जिन पर अधिक ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है.

सीएम मनोहर लाल ने सीएसआर फंड से विकसित तीन प्रोजेक्ट जनता को किए समर्पित

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि आज युवाओं की स्किल डेवलपमेंट बड़ा विषय है. उन्होंने कहा कि हरियाणा स्टेट सीएसआर ट्रस्ट की कल्पना इसी को ध्यान में रखते हुए की गई है. इस मौके पर हीरो मोटोकॉर्प के साथ समझौते पर हस्ताक्षर गुरुग्राम नगर निगम के कमिश्नर विनय प्रताप ने किए. समझौता पत्र का कंपनी के साथ आदान प्रदान किया गया.

मुख्यमंत्री ने जिन तीन प्रोजेक्ट को जनता को समर्पित किया है.वह तीनों इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा स्थापित किये गए हैं. इनमें फतेहाबाद जिले के चार गांवों में 368 सोलर लाइट और 8 आरओ प्लांट लगाए गए हैं. इन पर एक करोड़ 59 लाख रुपये की लागत आई है.

मेवात इंजीनियरिंग कॉलेज नूंह में दो सोलर पावर प्लांट लगाए गए हैं.जिनमें से एक 100 किलो वाट और दूसरा 22.5 किलो वाट का स्थापित किया गया है. इन पर 59 लाख 70 हजार रुपये खर्च हुए हैं. इसके अलावा नूंह जिले के 310 युवाओं को स्किल डेवलपमेंट (रिटेल, सेल्स, मार्केटिंग और टेलरिंग) की ट्रेनिंग दी गई है. जिस पर 65 लाख रुपये खर्च हुए हैं.

बैठक में यह भी बताया गया कि बायो डायवर्सिटी पार्क को पुरानी माइनिंग साइट पर एनजीओ की मदद से विकसित किया गया है. इस अर्बन फॉरेस्ट में किये गए सर्वे में 200 से अधिक पशु पक्षियों की प्रजातियों के बारे में पता चला है.

ये भी पढ़ें: गुरुग्राम: दिव्यांगों की मदद के लिए बांटी गई ट्राई साइकिल

हीरो मोटोकॉर्प के सीएमडी डॉ. पवन मुंजाल ने इस दौरान कहा कि इस पार्क की देखरेख की जिम्मेदारी हमें दिया जाना हमारे लिए गर्व की बात है. उन्होंने गुरुग्राम को रोल मॉडल के रूप में विकसित करने के लिए सहयोग करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई. वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में जुड़े थे.

ये भी पढ़ें: अब हरियाणा में शिक्षा होगी स्मार्ट, इस स्कूल से स्मार्ट क्लास रूम प्रोजेक्ट की शुरुआत

चंडीगढ़: प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जनता को सौगात देते हुए सीएसआर फंड से विकसित तीन प्रोजेक्ट जनता को समर्पित किए हैं. साथ ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल की वर्चुअल उपस्थिति में गुरुग्राम स्थित बायो डायवर्सिटी पार्क के रखरखाव और विकास के लिए गुरुग्राम नगर निगम और हीरो मोटोकॉर्प के मध्य एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए.

बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चंडीगढ़ से हरियाणा स्टेट सीएसआर ट्रस्ट की बैठक की अध्यक्षता की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि समय की आवश्यकता के हिसाब से कुछ विषय उभरकर आते हैं. सीएसआर फंड का इस्तेमाल समाज के ऐसे विषयों के लिए किया जाना चाहिए. सीएम ने कहा कि आज हमारे सामने स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, पानी का प्रबंधन और युवा स्किल ऐसे विषय हैं. जिन पर अधिक ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है.

सीएम मनोहर लाल ने सीएसआर फंड से विकसित तीन प्रोजेक्ट जनता को किए समर्पित

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि आज युवाओं की स्किल डेवलपमेंट बड़ा विषय है. उन्होंने कहा कि हरियाणा स्टेट सीएसआर ट्रस्ट की कल्पना इसी को ध्यान में रखते हुए की गई है. इस मौके पर हीरो मोटोकॉर्प के साथ समझौते पर हस्ताक्षर गुरुग्राम नगर निगम के कमिश्नर विनय प्रताप ने किए. समझौता पत्र का कंपनी के साथ आदान प्रदान किया गया.

मुख्यमंत्री ने जिन तीन प्रोजेक्ट को जनता को समर्पित किया है.वह तीनों इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा स्थापित किये गए हैं. इनमें फतेहाबाद जिले के चार गांवों में 368 सोलर लाइट और 8 आरओ प्लांट लगाए गए हैं. इन पर एक करोड़ 59 लाख रुपये की लागत आई है.

मेवात इंजीनियरिंग कॉलेज नूंह में दो सोलर पावर प्लांट लगाए गए हैं.जिनमें से एक 100 किलो वाट और दूसरा 22.5 किलो वाट का स्थापित किया गया है. इन पर 59 लाख 70 हजार रुपये खर्च हुए हैं. इसके अलावा नूंह जिले के 310 युवाओं को स्किल डेवलपमेंट (रिटेल, सेल्स, मार्केटिंग और टेलरिंग) की ट्रेनिंग दी गई है. जिस पर 65 लाख रुपये खर्च हुए हैं.

बैठक में यह भी बताया गया कि बायो डायवर्सिटी पार्क को पुरानी माइनिंग साइट पर एनजीओ की मदद से विकसित किया गया है. इस अर्बन फॉरेस्ट में किये गए सर्वे में 200 से अधिक पशु पक्षियों की प्रजातियों के बारे में पता चला है.

ये भी पढ़ें: गुरुग्राम: दिव्यांगों की मदद के लिए बांटी गई ट्राई साइकिल

हीरो मोटोकॉर्प के सीएमडी डॉ. पवन मुंजाल ने इस दौरान कहा कि इस पार्क की देखरेख की जिम्मेदारी हमें दिया जाना हमारे लिए गर्व की बात है. उन्होंने गुरुग्राम को रोल मॉडल के रूप में विकसित करने के लिए सहयोग करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई. वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में जुड़े थे.

ये भी पढ़ें: अब हरियाणा में शिक्षा होगी स्मार्ट, इस स्कूल से स्मार्ट क्लास रूम प्रोजेक्ट की शुरुआत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.