ETV Bharat / state

2500 करोड़ के काम मंजूर, इंजीनियरिंग वर्क्स के लिए 343 करोड़ रुपये, पुलिस विभाग के लिए 40 बसें, HPPC-HPWPC मीटिंग में सीएम ने दी मंजूरी - पुलिस विभाग के लिए 40 बसें

CM Big Decision : चंडीगढ़ में HPPC-HPWPC की बैठक हुई जिसमें सीएम मनोहर लाल खट्टर ने बड़ी सौगात देते हुए अहम फैसले लिए. जहां 2500 करोड़ रुपए काम को मंजूरी दी गई तो वहीं पुलिस विभाग के लिए 40 नई बसें खरीदने के फैसले को हरी झंडी दे दी गई.

CM Big Decision High Powered Purchase Committee High Power Works Purchase Committee Meeting Haryana News
2500 करोड़ के काम मंजूर, इंजीनियरिंग वर्क्स के लिए 343 करोड़ रुपये
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 29, 2023, 9:48 PM IST

चंडीगढ़ : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने एक बेहद अहम मीटिंग करने के बाद लोगों को बड़ी सौगात दी है. आपको बता दें कि सीएम मनोहर लाल की अध्यक्षता वाली इस बैठक में कृषि मंत्री जेपी दलाल, शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कमल गुप्ता, ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह, विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली और श्रम राज्य मंत्री अनूप धानक भी मौजूद रहे.

2500 करोड़ के काम मंजूर : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में एचपीपीसी(HPPC) और हाई पावर वर्क्स परचेज कमेटी (HPWPC) की बेहद अहम बैठक हुई. मीटिंग के बाद करीब 2500 करोड़ रुपये से ज्यादा के कॉन्ट्रेक्ट और कई सामानों की ख़रीदी को मंजूरी दी गई है. ख़ास बात ये रही कि मीटिंग में बोली लगाने वाले कई लोगों से बातचीत कर जो दरें तय की गई हैं उससे 22 करोड़ रुपए की सरकार को बचत होगी जो एक बड़ा एमाउंट है.

ज्यादातर एजेंडों को मंजूरी : एचपीपीसी की बैठक में हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड(HVPNL), हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (UHBVN), परिवहन, पुलिस, शहरी स्थानीय निकाय विभाग समेत कई विभागों के 12 एजेंडे रखे गए थे. वहीं हाई पावर वर्क्स परचेज कमेटी (HPWPC) में टोटल 23 एजेंडे रखे गए थे. बैठक में इनमें से ज्यादातर एजेंडों को मंजूरी दे दी गई है.

इंजीनियरिंग वर्क्स के लिए 343 करोड़ रुपये : सीएम की अध्यक्षता वाली बैठक में विकास एवं पंचायत, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड, लोक निर्माण विभाग समेत कई विभागों के इंजीनियरिंग वर्क्स के लिए 343 करोड़ रुपये के सामान की खरीद को भी हरी झंडी दी गई.

फतेहाबाद के टोहाना को सौगात : इसके अलावा फतेहाबाद को बड़ी सौगात देते हुए जिले के टोहाना में 100 बिस्तरों के नए अस्पताल को मंजूरी दे दी गई है. अस्पताल के इलाके में बन जाने से लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी. बैठक में अस्पताल के कंस्ट्रक्शन वर्क्स के लिए करीब 49 करोड़ रुपये के कॉन्ट्रेक्ट को मंजूरी दी गई.

पुलिस विभाग के लिए 40 बसें : वहीं बैठक में पुलिस विभाग के लिए 52 सीटर 6 बसें और 32 सीटर 34 मिनी बसों की खरीद को भी हरी झंडी दे दी गई है. इसके अलावा 55 पुलिस ट्रूप कैरियर की खरीद के प्रस्ताव को भी हरी झंडी दी गई.

ये भी पढ़ें : हरियाणा में सीएम मनोहर लाल ने की बड़ी घोषणा, 1588 प्रॉपर्टी होल्डरों का वापस होगा डेवलपमेंट चार्ज, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को भी बड़ी राहत

चंडीगढ़ : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने एक बेहद अहम मीटिंग करने के बाद लोगों को बड़ी सौगात दी है. आपको बता दें कि सीएम मनोहर लाल की अध्यक्षता वाली इस बैठक में कृषि मंत्री जेपी दलाल, शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कमल गुप्ता, ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह, विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली और श्रम राज्य मंत्री अनूप धानक भी मौजूद रहे.

2500 करोड़ के काम मंजूर : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में एचपीपीसी(HPPC) और हाई पावर वर्क्स परचेज कमेटी (HPWPC) की बेहद अहम बैठक हुई. मीटिंग के बाद करीब 2500 करोड़ रुपये से ज्यादा के कॉन्ट्रेक्ट और कई सामानों की ख़रीदी को मंजूरी दी गई है. ख़ास बात ये रही कि मीटिंग में बोली लगाने वाले कई लोगों से बातचीत कर जो दरें तय की गई हैं उससे 22 करोड़ रुपए की सरकार को बचत होगी जो एक बड़ा एमाउंट है.

ज्यादातर एजेंडों को मंजूरी : एचपीपीसी की बैठक में हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड(HVPNL), हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (UHBVN), परिवहन, पुलिस, शहरी स्थानीय निकाय विभाग समेत कई विभागों के 12 एजेंडे रखे गए थे. वहीं हाई पावर वर्क्स परचेज कमेटी (HPWPC) में टोटल 23 एजेंडे रखे गए थे. बैठक में इनमें से ज्यादातर एजेंडों को मंजूरी दे दी गई है.

इंजीनियरिंग वर्क्स के लिए 343 करोड़ रुपये : सीएम की अध्यक्षता वाली बैठक में विकास एवं पंचायत, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड, लोक निर्माण विभाग समेत कई विभागों के इंजीनियरिंग वर्क्स के लिए 343 करोड़ रुपये के सामान की खरीद को भी हरी झंडी दी गई.

फतेहाबाद के टोहाना को सौगात : इसके अलावा फतेहाबाद को बड़ी सौगात देते हुए जिले के टोहाना में 100 बिस्तरों के नए अस्पताल को मंजूरी दे दी गई है. अस्पताल के इलाके में बन जाने से लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी. बैठक में अस्पताल के कंस्ट्रक्शन वर्क्स के लिए करीब 49 करोड़ रुपये के कॉन्ट्रेक्ट को मंजूरी दी गई.

पुलिस विभाग के लिए 40 बसें : वहीं बैठक में पुलिस विभाग के लिए 52 सीटर 6 बसें और 32 सीटर 34 मिनी बसों की खरीद को भी हरी झंडी दे दी गई है. इसके अलावा 55 पुलिस ट्रूप कैरियर की खरीद के प्रस्ताव को भी हरी झंडी दी गई.

ये भी पढ़ें : हरियाणा में सीएम मनोहर लाल ने की बड़ी घोषणा, 1588 प्रॉपर्टी होल्डरों का वापस होगा डेवलपमेंट चार्ज, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को भी बड़ी राहत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.