चंडीगढ़: एक बाइक सवार और डीएसपी ट्रैफिक एसपीएस सोंधी के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. मामला सेक्टर 22 का है, जहां पर इन दोनों के बीच जमकर हाथापाई हुई.
बाइक चालक ने नहीं पहना था हेलमेट
इस झगड़े में बाइक सवार को कुछ चोटें आई हैं. वही डीएसपी सोंधी को भी हल्की चोटें आई हैं. मौके पर कई पुलिसकर्मी भी मौजूद थे. डीएसपी सोंधी ने कहा कि मैं सेक्टर 22 में था. तब एक बाइक सवार अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ वहां से निकल रहा था. उनमें से किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था. डीएसपी भी अपनी गाड़ी में वहीं पर बैठे थे.
ये भी जाने-सोहना में सरल केंद्र, लोगों को एक छत के नीचे मिलेगा 480 योजनाओं का लाभ
'उल्टा चोर कोतवाल को डाटें' जैसा मामला
जब डीएसपी ने बाइक सवार को देखा तो उन्होंने बाइक सवार से हेलमेट के बारे में पूछा. जिसके बाद बाइक सवार गलती मानने के बजाय उल्टा पुलिसकर्मी से ही उलझने लगा और इस बात को लेकर बाइक सवार ने डीएसपी के साथ झगड़ा करना शुरू कर दिया और डीएसपी को ही कॉलर पकड़कर गाड़ी से बाहर निकाल दिया. उस दौरान दोनों के बीच काफी मारपीट हुई.
इलाज के बाद आरोपी पर कार्रवाई होगी
मौके पर ट्रैफिक पुलिस के भी कई जवान मौजूद थे. मारपीट को देखकर आसपास काफी लोग भी जमा हो गए थे. डीएसपी ने कहा कि आरोपी का फिलहाल अस्पताल में इलाज करवाया जा रहा है और उसके बाद आरोपी पर कार्रवाई की जाएगी.