पंचकूला: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने रविवार को 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए. 12वीं (आईएससी) कक्षा में चंडीगढ़ के स्ट्रॉबेरी फील्ड्स स्कूल की छात्रा तान्या ने 98.75 फीसदी अंक हासिल करते हुए ट्राई सिटी (पंचकूला, चंडीगढ़, मोहाली) में टॉप किया है. इसके साथ ही पंचकूला के लिटिल फ्लावर स्कूल के 10वीं (आईसीएसई) कक्षा में मुदित अग्रवाल ने 99.6 फीसदी अंक लेकर ट्राइसिटी में पहला स्थान हासिल किया.
इस साल ट्राईसिटी में पंचकूला के लिटिल फ्लावर स्कूल के 10वीं कक्षा के नतीजे जबरदस्त रहे. स्कूल के अधिकतर छात्रों का रिजल्ट अच्छा आया है. वहीं स्ट्रॉबेरी फील्ड्स स्कूल के नॉन-मेडिकल के छात्र सोहम और 97.5 फीसदी अंक के साथ इसी स्कूल की कॉमर्स की छात्रा आशना तीसरे नंबर पर रहे. लिटिल फ्लावर और स्ट्रॉबेरी फील्ड्स स्कूल का प्रदर्शन काफी बेहतर रहा.
बता दें कि ट्राइसिटी में सीआईएससीई बोर्ड के 9 स्कूलों के नतीजे शानदार रहे हैं. इनमें चंडीगढ़ के 4, सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेंट स्टीफंस स्कूल, टेंडर हार्ट स्कूल और स्ट्रॉबेरी फील्ड्स वर्ल्ड स्कूल शामिल हैं. वहीं मोहाली में 2, यादविंद्र पब्लिक स्कूल और सेंट जेवियर्स ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है. पंचकूला के तीन स्कूलों के रिजल्ट काफी अच्छे आये हैं. इनमें लिटिल फ्लावर स्कूल, सेंट जेवियर्स और सौपिंस शामिल हैं.
दूसरे नंबर पर पंचकूला के लिटिल फ्लावर स्कूल की सानवी और श्रेया रहे. जिन्होंने 99.2 फीसदी अंक हासिल किए हैं. दसवीं क्लास में पूरे ट्राइसिटी में टॉप करने वाले लिटिल फ्लावर स्कूल के छात्र मुदित ने कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि वे ट्राइसिटी में टॉप करेंगे. मुदित ने अपनी सफलता का श्रेय स्कूल और टीचर्स को दिया. बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्कूलों में छात्रों की सफलता पर खुशी जाहिर की है.
ये भी पढ़ें- आज घोषित हो सकता है हरियाणा बोर्ड का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, जानिए कैसे देखें