चंडीगढ़: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2019 पेश कर दिया. बजट में किसानों और गरीबों का विशेष ध्यान रखा गया है. बजट के प्रावधानों से कुछ चीजे महंगी भी हुई हैं.
इस पर आर्थिक मामलों के जाने-माने विशेषज्ञ और सीआईआई उत्तर भारत के चेयरमैन समीर गुप्ता ने बजट को लेकर बताया कि यह बजट देश की अर्थव्यवस्था में स्थिरता लाएगा. भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.
स्टार्टअप को 10 गुना बढ़ाए सरकार
सरकार का यह लक्ष्य है कि भारतीय अर्थव्यवस्था को बढ़ाकर 5 ट्रिलियन डॉलर का किया जाए. बजट उसी लक्ष्य को देखते हुए बनाया गया है. इस बजट में स्टार्टअप को लेकर भी महत्वपूर्ण घोषणा की गई है. इस समय भारत में 18 हजार स्टार्टअप हैं. अगर इन स्टार्टअप की संख्या को 10 गुना बढ़ा दिया जाए तो उससे अर्थव्यवस्था को भी बहुत लाभ होगा.
सामाजिक खर्च पहुंचाता है आम आदमी को लाभ
साथ ही समीर ने बताया कि सरकार द्वारा किया गया सामाजिक खर्च आम आदमी को सीधे तौर पर लाभ पहुंचाता है. इसी वजह से स्वच्छ भारत अभियान सफल हो पाया है. देश में ज्यादातर लोगों तक बिजली पहुंच गई है. गांव में एलपीजी गैस भी पहुंच चुकी है. सब योजनाएं सरकार की दूरदर्शिता की वजह से ही सफल हो पाई हैं.