चंडीगढ़: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के वोटों की गिनती जारी है. बिहार चुनाव के लिये मतगणना 38 जिलों के 55 मतगणना केंद्रों पर हो रही है. अभी तक के रुझानों में फिर से नितीश सरकार की वापसी होती दिख रही है. वहीं इसी बीच आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के दामाद और रेवाड़ी से विधायक चिरंजीव राव का रिएक्शन आया है.
चिरंजीव राव ने ट्वीट करते हुए कहा है कि 'थोड़ा और इंतजार कीजिए, शाम ढलते ही लालटेन जलेगा'. बता दें कि, लालू प्रसाद यादव की बेटी अनुष्का की शादी हरियाणा के दिग्गज कांग्रेस नेता कैप्टन अजय सिंह यादव के इकलौते बेटे व रेवाड़ी से विधायक चिरंजीव राव से हुई है.
-
थोड़ा और इंतज़ार कीजिए
— Chiranjeev Rao (@Chiranjeev_INC) November 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
शाम ढलते ही लालटेन जलेगा...#BiharElectionResults
">थोड़ा और इंतज़ार कीजिए
— Chiranjeev Rao (@Chiranjeev_INC) November 10, 2020
शाम ढलते ही लालटेन जलेगा...#BiharElectionResultsथोड़ा और इंतज़ार कीजिए
— Chiranjeev Rao (@Chiranjeev_INC) November 10, 2020
शाम ढलते ही लालटेन जलेगा...#BiharElectionResults
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में दोपहर तीन बजे तक करीब एक करोड़ 50 लाख वोटों की गिनती हो चुकी है. जिसमें नितीश की अगुवाई वाली एनडीए बढ़त बनाए हुए है. वहीं तेजस्वी यादव की अगुवाई वाली महागठबंधन पिछड़ती नजर आ रही है. अभी तक एनडीए 129 सीटों पर आगे हैं. जिसमें बीजेपी 77, जदयू 46, वीआईपी 6 और हम तीन सीटों पर आगे हैं.
वहीं तेजस्वी यादव की अगुवाई वाले महागठबंधन 102 सीटों पर आगे चल रहा है. जिसमें आरजेटी 65, कांग्रेस 19 और लेफ्ट 18 सीटों पर आगे चल रहे हैं.
ये भी पढ़ें: बरोदा उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार इंदुराज नरवाल की जीत, योगेश्वर दत्त हारे