चंडीगढ़: राज्य के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय अधिकार प्राप्त कमेटी की बैठक की गई. इस दौरान मुख्य सचिव ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूरल अर्बन मिशन के तहत तीनों चरणों में स्वीकृत की गई परियोजनाओं के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए. बैठक में मुख्य सचिव ने फरीदाबाद के तिगांव और मेवात के सिंगर क्लस्टर की 205.20 करोड़ रुपये की स्वीकृती प्रदान की. अगले तीन वर्षों मे इन क्षेत्रों में क्लस्टरों के विकसित होने से आर्थिक गतिविधियों, बुनियादी ढ़ांचा का विकास और क्षेत्रीय उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा.
श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूरल अर्बन मिशन के तहत हरियाणा को 10 क्लस्टरों में विभाजित किया गया है. पहले चरण में 6 क्लस्टरों का विकास हुआ. वहीं दूसरे चरण में जिला पंचकूला का गणेशपुर और पानीपत के सिवा को शामिल किया गया है.
बैठक में विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.