ETV Bharat / state

काशी विश्वनाथ की तर्ज पर बनेगा माता मनसा देवी कॉरिडोर, एक किलोमीटर दूर से होंगे हनुमान जी के दर्शन - panchkula latest news

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शनिवार को माता मनसा देवी श्राइन स्थल (Mata Mansa Devi Shrine Sthal) के जीर्णोद्धार को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में मनसा देवी के भव्य कॉरिडोर के मास्टर प्लान पर चर्चा हुई. सरकार मनसा देवी के लिए बनारस के काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तर्ज पर इसका निर्माण करेगी.

Mata Mansa Devi Shrine Sthal Panchkula
Mata Mansa Devi Shrine Sthal Panchkula
author img

By

Published : Jun 3, 2023, 7:03 PM IST

Updated : Jun 3, 2023, 7:11 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अधिकारियों और सीबीआरआई के प्रतिनिधियों को माता मनसा देवी श्राइन स्थल पंचकूला के जीर्णोद्धार और मास्टर प्लान के त्वरित कार्यान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं ताकि जल्द से जल्द माता मनसा देवी मंदिर और श्राइन स्थल को भव्य रूप प्रदान किया जा सके. साथ ही विकास कार्य जल्द से जल्द शुरू किए जा सकें.

मुख्यमंत्री अपने निवास संत कबीर कुटीर पर श्री माता मनसा देवी श्राइन स्थल, पंचकूला के जीर्णोद्धार और मास्टर प्लान के संबंध में अहम बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉक्टर कमल गुप्ता और पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल भी मौजूद रहे. बैठक में मुख्यमंत्री को बताया गया कि योजना के अनुसार काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर की तर्ज पर माता मनसा देवी मंदिर का जीर्णोद्धार किया जाएगा. सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीबीआरआई) रुड़की द्वारा इसका खाका तैयार किया गया है.

ये भी पढ़ें- मनसा देवी मंदिर में छोटे कपड़े पहनने वालों की नो एंट्री

शक्ति द्वार से शुरू होगा दर्शन- बैठक में बताया गया कि मास्टर प्लान के मसौदे में मंदिर को भव्य रूप देने के लिए विशेष योजना बनाई गई है. मुख्य मंदिर तक पहुंचने की यात्रा की यात्रा की शुरुआत शक्ति द्वार से होगी. यहां से मुख्य मंदिर तक शक्ति कॉरिडोर बनाया जाएगा और इस मार्ग का नाम शक्ति पथ रखा जाएगा. शक्ति पथ पर चलते हुए श्रद्धालु श्री माता मनसा देवी के मुख्य मंदिर तक पहुंचेंगे.

108 फीट ऊंची भगवान हनुमान जी की मूर्ति- ड्राफ्ट प्लान में श्राइन स्थल पर भव्य हनुमान वाटिका भी बनाई जाएगी. यहां पर 108 फीट ऊंची भगवान हनुमान जी की मूर्ति (बैठी हुई मुद्रा में) भी बनेगी. जिसके दर्शन लगभग 1 किलोमीटर दूर यानी शक्ति द्वार से भी स्पष्ट रूप से हो सकेंगे. इसके अलावा, प्लान में उपासना स्थल, नारायण सेवा स्थल, नित्य पार्क, त्रिकोना पार्क इत्यादि भी स्थापित किया जाएगा. श्रद्धालुओं और दर्शनार्थियों के लिए ओपन एयर थियेटर में लेजर शो शुरू करने का भी प्रस्ताव है. ड्राफ्ट प्लान में शक्ति चौक बनाने का प्रावधान किया गया है.

हेरिटेज टूरिज्म को भी मिलेगा बढ़ावा- माता मनसा देवी श्राइन स्थल के जीर्णोद्धार को चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा. सरकार का उद्देश्य इस क्षेत्र में हेरिटेज टूरिजम को बढ़ावा देना है. इसके अलावा इस स्थल के एक हिस्से को व्यवसायिक हब के रूप में विकसित किया जाएगा. यहां अलग से शॉपिंग कॉम्पलेक्स बनाया जाएगा. मल्टी लेवल पार्किंग और बस स्टॉप भी बनाया जाएगा. वाहनों और पैदल चलने वालों के लिए अलग रास्ते भी शामिल हैं. लाइट एंड साउंड शो के साथ एक ओपन एयर थिएटर भी बनाया जाएगा जिसमें लगभग 500 लोगों की क्षमता होगी.

ये भी पढ़ें- पंचकूला के माता मनसा देवी कैंपस में बनेगा वृद्धाश्रम, सीएम ने दी 11 करोड़ रुपये की मंजूरी

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अधिकारियों और सीबीआरआई के प्रतिनिधियों को माता मनसा देवी श्राइन स्थल पंचकूला के जीर्णोद्धार और मास्टर प्लान के त्वरित कार्यान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं ताकि जल्द से जल्द माता मनसा देवी मंदिर और श्राइन स्थल को भव्य रूप प्रदान किया जा सके. साथ ही विकास कार्य जल्द से जल्द शुरू किए जा सकें.

मुख्यमंत्री अपने निवास संत कबीर कुटीर पर श्री माता मनसा देवी श्राइन स्थल, पंचकूला के जीर्णोद्धार और मास्टर प्लान के संबंध में अहम बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉक्टर कमल गुप्ता और पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल भी मौजूद रहे. बैठक में मुख्यमंत्री को बताया गया कि योजना के अनुसार काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर की तर्ज पर माता मनसा देवी मंदिर का जीर्णोद्धार किया जाएगा. सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीबीआरआई) रुड़की द्वारा इसका खाका तैयार किया गया है.

ये भी पढ़ें- मनसा देवी मंदिर में छोटे कपड़े पहनने वालों की नो एंट्री

शक्ति द्वार से शुरू होगा दर्शन- बैठक में बताया गया कि मास्टर प्लान के मसौदे में मंदिर को भव्य रूप देने के लिए विशेष योजना बनाई गई है. मुख्य मंदिर तक पहुंचने की यात्रा की यात्रा की शुरुआत शक्ति द्वार से होगी. यहां से मुख्य मंदिर तक शक्ति कॉरिडोर बनाया जाएगा और इस मार्ग का नाम शक्ति पथ रखा जाएगा. शक्ति पथ पर चलते हुए श्रद्धालु श्री माता मनसा देवी के मुख्य मंदिर तक पहुंचेंगे.

108 फीट ऊंची भगवान हनुमान जी की मूर्ति- ड्राफ्ट प्लान में श्राइन स्थल पर भव्य हनुमान वाटिका भी बनाई जाएगी. यहां पर 108 फीट ऊंची भगवान हनुमान जी की मूर्ति (बैठी हुई मुद्रा में) भी बनेगी. जिसके दर्शन लगभग 1 किलोमीटर दूर यानी शक्ति द्वार से भी स्पष्ट रूप से हो सकेंगे. इसके अलावा, प्लान में उपासना स्थल, नारायण सेवा स्थल, नित्य पार्क, त्रिकोना पार्क इत्यादि भी स्थापित किया जाएगा. श्रद्धालुओं और दर्शनार्थियों के लिए ओपन एयर थियेटर में लेजर शो शुरू करने का भी प्रस्ताव है. ड्राफ्ट प्लान में शक्ति चौक बनाने का प्रावधान किया गया है.

हेरिटेज टूरिज्म को भी मिलेगा बढ़ावा- माता मनसा देवी श्राइन स्थल के जीर्णोद्धार को चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा. सरकार का उद्देश्य इस क्षेत्र में हेरिटेज टूरिजम को बढ़ावा देना है. इसके अलावा इस स्थल के एक हिस्से को व्यवसायिक हब के रूप में विकसित किया जाएगा. यहां अलग से शॉपिंग कॉम्पलेक्स बनाया जाएगा. मल्टी लेवल पार्किंग और बस स्टॉप भी बनाया जाएगा. वाहनों और पैदल चलने वालों के लिए अलग रास्ते भी शामिल हैं. लाइट एंड साउंड शो के साथ एक ओपन एयर थिएटर भी बनाया जाएगा जिसमें लगभग 500 लोगों की क्षमता होगी.

ये भी पढ़ें- पंचकूला के माता मनसा देवी कैंपस में बनेगा वृद्धाश्रम, सीएम ने दी 11 करोड़ रुपये की मंजूरी

Last Updated : Jun 3, 2023, 7:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.