ETV Bharat / state

दिल्ली: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की पीएम मोदी से मुलाकात, प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर चर्चा - सीएम मनोहर लाल प्रधानमंत्री मोदी मुलाकात दिल्ली

जल्द ही हरियाणा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के नाम का ऐलान हो सकता है. खबर है कि भारतीय जनता पार्टी की तरफ से प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतिम मुहर लगा दी है.

chief minister manohar lal
chief minister manohar lal
author img

By

Published : Jul 10, 2020, 10:21 AM IST

Updated : Jul 10, 2020, 10:30 AM IST

नई दिल्ली/चंडीगढ़: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शुक्रवार की सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. सूत्रों के हवाले से खबर है कि हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के पद पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतिम मुहर लगा दी है. बता दें कि गुरुवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष के पद के चुनाव को लेकर कई केंद्रीय नेताओं से मुलाकात की थी.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की पीएम मोदी से मुलाकात

इससे पहले गुरुवार को सीएम मनोहर लाल ने दिल्ली में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात की. सीएम मनोहर लाल के अलावा इस बैठक में केंद्रीय राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया भी मौजूद रहे. इसके बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मिले. जेपी नड्डा के साथ करीब डेढ़ घंटे तक मंथन चला. इस मीटिंग में प्रदेश अध्यक्ष से लेकर बरोदा उपचुनाव तक पर बात हुई.

बैठक के बाद सीएम मनोहर लाल ने जल्द बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चुने जाने के संकेत दिए. उन्होंने कहा कि पार्टी को केंद्रीय स्तर पर तय करना है कि प्रदेश अध्यक्ष कौन होगा. सीएम ने कहा कि अब जल्द ही केंद्र स्तर पर हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष का ऐलान हो जाना चाहिए. अब देरी की कोई वजह नहीं है.

ये भी पढ़ें- 'दिल्ली दरबार' में दिनभर रहा मीटिंगों का दौर, क्या तय हो गया हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का नाम?

प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में बेदी-गुर्जर!

फरीदाबाद से सांसद और केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का नाम लगभग तय माना जा रहा है. किसी तरह का कोई बदलाव नहीं होता तो इसका ऐलान कभी भी हो सकता है. वहीं बीजेपी की तरफ से अगर अंतिम समय मे कोई बदलाव होता है तो इसमें कृष्ण बेदी का नाम लिस्ट में ऊपर माना जा रहा है.

नई दिल्ली/चंडीगढ़: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शुक्रवार की सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. सूत्रों के हवाले से खबर है कि हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के पद पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतिम मुहर लगा दी है. बता दें कि गुरुवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष के पद के चुनाव को लेकर कई केंद्रीय नेताओं से मुलाकात की थी.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की पीएम मोदी से मुलाकात

इससे पहले गुरुवार को सीएम मनोहर लाल ने दिल्ली में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात की. सीएम मनोहर लाल के अलावा इस बैठक में केंद्रीय राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया भी मौजूद रहे. इसके बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मिले. जेपी नड्डा के साथ करीब डेढ़ घंटे तक मंथन चला. इस मीटिंग में प्रदेश अध्यक्ष से लेकर बरोदा उपचुनाव तक पर बात हुई.

बैठक के बाद सीएम मनोहर लाल ने जल्द बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चुने जाने के संकेत दिए. उन्होंने कहा कि पार्टी को केंद्रीय स्तर पर तय करना है कि प्रदेश अध्यक्ष कौन होगा. सीएम ने कहा कि अब जल्द ही केंद्र स्तर पर हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष का ऐलान हो जाना चाहिए. अब देरी की कोई वजह नहीं है.

ये भी पढ़ें- 'दिल्ली दरबार' में दिनभर रहा मीटिंगों का दौर, क्या तय हो गया हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का नाम?

प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में बेदी-गुर्जर!

फरीदाबाद से सांसद और केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का नाम लगभग तय माना जा रहा है. किसी तरह का कोई बदलाव नहीं होता तो इसका ऐलान कभी भी हो सकता है. वहीं बीजेपी की तरफ से अगर अंतिम समय मे कोई बदलाव होता है तो इसमें कृष्ण बेदी का नाम लिस्ट में ऊपर माना जा रहा है.

Last Updated : Jul 10, 2020, 10:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.