चंडीगढ़: हरियाणा के सैकड़ों बागवानी किसानों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात की. मुख्यमंत्री के आवास पर पहुंचें किसानों ने ‘मुख्यमंत्री बागवानी बीमा’ योजना की घोषणा करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया. इस अवसर पर हरियाणा कृषि मंत्री जेपी दलाल भी मौजूद रहे.
बता दें कि ‘मुख्यमंत्री बागवानी बीमा’ योजना के तहत, किसानों की फसलों को प्रतिकूल मौसम और प्राकृतिक आपदाओं के कारण हुए नुकसान की भरपाई की जाएगी. योजना के अंतर्गत 14 सब्जियों (टमाटर, प्याज, आलू, फूलगोभी, मटर, गाजर, भिंडी, लौकी, करेला, बैगन, हरी मिर्च, शिमला मिर्च, पत्ता गोभी और मूली), 2 मसालें (हल्दी, लहसुन) और 4 फल (आम, किन्नू, बेर, अमरूद) सहित 20 फसलों को शामिल किया गया है.
ये भी पढ़िए: सावधान! ओटीपी कभी भी शेयर ना करें, बैंक अकाउंट तुरंत हो सकता है खाली
इस योजना के तहत सब्जियों के लिए 30,000 रुपये प्रति एकड़ और फलों के लिए 40,000 रुपये प्रति एकड़ की दर से बीमित राशि होगी और किसान का अंशदान बीमित राशि का केवल 2.5 प्रतिशत होगा. इस अवसर पर कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जय प्रकाश दलाल, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव देवेंद्र सिंह, बागवानी विभाग के महानिदेशक डॉ. अर्जुन सिंह सैनी और अन्य अधिकारी मौजूद रहे.