चंडीगढ़: ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में सीएम मनोहर लाल ने और भी कई मुद्दों पर खुलकर बातचीत की और बेबाकी से जवाब दिए. सबसे पहले लोकसभा में मिली प्रचंड जीत पर सीएम ने कहा कि हम लोगों ने पिछले साढे 4 सालों में जो काम किए उनमें सबसे पहला काम था जनता का विश्वास जीतना. पिछली कुछ सरकारें जनता का विश्वास नहीं जीत सकी.
'75 पार का नारा ओवर कॉन्फिडेंस नहीं'
विधानसभा चुनाव को लेकर रखे गए पार्टी के मिशन 75 प्लस पर सीएम ने कहा कि लोकसभा चुनाव में पार्टी ने जिस तरह से जीत दर्ज की है और जो नतीजे सामने आए हैं उनसे साफ हो जाता है कि प्रदेश में बीजेपी लोगों की सबसे पहली पसंद है. लोगों ने पार्टी पर विश्वास जताया है जिसके बूते हम विधानसभा चुनाव में अपना टारगेट जरूर हासिल करेंगे.
विधायकों के टिकट बंटवारे पर सीएम ने दी प्रतिक्रिया
विधानसभा चुनावों में मौजूदा कुछ विधायकों के टिकट काटे जाने के बारे में उन्होंने कहा कि टिकट काटना या ना काटना यह कोई विषय नहीं है. अच्छा काम करने वाले, पार्टी की नीतियों पर विश्वास रखने वाले, जनता जिसे चाहे, ऐसे जीतने वाले कैंडिडेट का चयन किया जाएगा. पिछली बार भी हम 47 सीटों पर जीते थे लेकिन इस बार अनुभव के आधार पर हम और अच्छे लोगों को आगे बढ़ाएंगे.
और क्या कहा सीएम खट्टर ने?
सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि ये मानना होगा कि लोकसभा में राष्ट्रवाद का मुद्दा था विधानसभा में नहीं आएगा. हम सबके लिए काम करने वाली सरकार लाए हैं. 90 की 90 विधानसभा में हमने विकास किया है. विधायकों के टिकट बंटवारे पर भी सीएम ने प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि अच्छा काम करने वाले को ही टिकट दी जाएगी. 'हरियाणा का चक्रव्यूह' के अगले कार्यक्रम में हरियाणा के एक और दिग्गज नेता से वही सवाल करेंगे जिसका है प्रदेश के ढाई करोड़ जनता से सीधा सरोकार है.