चंडीगढ़: सीएम मनोहर लाल ने बुधवार को लोगों से मुलाकात की. इस दौरान ऐलनाबाद के किसानों ने भी सीएम से मुलाकात की. ऐलनाबाद के किसानों की तरफ से उन्हें हल भेंट किया गया. वहीं जेबीटी शिक्षकों, कॉलेजों में लगे एक्सटेंशन लेक्चरर्स ने भी मुख्यमंत्री के समक्ष शिकायतें रखी.
किसानों ने मुख्यमंत्री को बताया कि उनके क्षेत्र में माइनर का निर्माण होने से हर खेत में पानी मिलना शुरू हो गया है. इसके अलावा सरकार द्वारा कई विकास कार्य भी करवाए गए हैं, जिनका लाभ ग्रामीणों को मिल रहा है. किसानों ने कहा कि विकास क्लब के माध्यम से भी गांवों में सामाजिक गतिविधियां संचालित की जा रही हैं. इस पर मुख्यमंत्री ने क्लब को 5 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की.
ये भी पढ़ें: रोहतक: महम में हुई किसान महापंचायत में पहुंचे टिकैत, 26 मार्च को किया भारत बंद का आह्वान
इस दौरान मुख्यमंत्री ने लेक्चरर प्रतिनिधि मण्डल की समस्या का निवारण करते हुए उनकी पीएचडी/नेट में देरी के कारण अपैक्षित शैक्षणिक योग्यता प्राप्त करने का एक ओर अवसर प्रदान करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि 4 मार्च 2020 की पॉलिसी अनुसार अधिकारी समेस्टर शर्त का अवलोकन करें और उच्च शिक्षण संस्थाओं में वर्कलोड जांच कर 5 अप्रैल 2021 तक रिपोर्ट प्रस्तुत करें. प्राथमिक शिक्षक संघ की मांग पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अंतर जिला तबादला नीति में तीन साल की अवधि पूरी करने वालों को लाभ दिया जाए.
ये पढ़ें- कंकाल मिलने का मामला: ऐसे चींटियों के कारण ट्रिपल मर्डर मामले का हुआ खुलासा
मुख्यमंत्री ने ग्राम पंचायत झज्जर की मांग पर धौड़ के स्कूल को इसी सत्र से अपग्रेड कर संस्कृति मॉडल स्कूल बनाने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि प्रदेश की अन्य ग्राम पंचायतों को धौड़ ग्राम पंचायत से प्रेरणा लेनी चाहिए और अपने गांवों के स्कूलों को मॉडल के रूप में विकसित करने पर बल देना चाहिए.
मुख्यमंत्री ने पोल्ट्री फार्म एसोएिसशन की मांग पर बर्ड फ्लू के लिए वैक्सिन शुरू करने के लिए केन्द्र सरकार को पत्र लिखने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने कोरोना काल में समय पर सडक़ कार्य पूरा न करने वाले हॉट मिक्स प्लांट को तीन माह की अस्थाई अनुमति देने के निर्देश दिए. डाटा एंट्री ऑपरेटर यूनियन ने उनकी तनख्वाह बढाने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त किया. मुख्यमंत्री ने स्टोन क्रेशर युनियन की मांग पर स्टोन के्रेशर चक्कियों में धर्मकांटा लगाने की नियमानुसार छूट देने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें: करनाल में गुरुवार को होगी किसान महापंचायत, टिकैत समेत कई किसान नेता होंगे शामिल
रविदास सभा कुरुक्षेत्र के पदाधिकारियों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि गांव उमरी की पांच एकड़ भूमि के प्रस्ताव करने बारे शीघ्र आवश्यक कार्रवाई की जाए. इस भूमि पर संत रविदास जी के नाम पर भव्य स्मारक एवं भवन का निर्माण किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार गरीब परिवारों की भलाई के लिए कार्य कर रही है.