चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बुधवार को फिल्म 'द केरल स्टोरी' को राज्य में टैक्स फ्री घोषित कर दिया. इससे पहले उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में ये फिल्म कर मुक्त घोषित की जा चुकी है. बुधवार को हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने एक ट्वीट करके इस संबंध में जानकारी दी. खट्टर ने अपने ट्वीट में लिखा कि केरल स्टोरी को हरियाणा में कर मुक्त कर दिया गया है.
The Kerala Story देशभर में इस समय चर्चा का विषय बन गई है. बीजेपी शासित राज्य जहां इस फिल्म को टैक्स फ्री करने और और प्रमोट करने की अपील कर रहे हैं वहीं विपक्षी दल इसे एक धर्म विशेष को बदनाम करने का एजेंडा बता रहे हैं. पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस फिल्म पर बैन लगा दिया है. देश के बाहर 'द केरला स्टोरी' को 12 मई को 37 देशों में रिलीज करने की तैयारी है.
फिल्म द केरल स्टोरी के निर्देशक सुदीप्तो सेन हैं. इस फिल्म की पटकथा केरल की कुछ लड़कियों का धर्म परिवर्तन कराकर उन्हें आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट (आईएस) द्वारा भर्ती किये जाने पर आधारित है. फिल्म पिछले हफ्ते रिलीज होने के बाद से ही विवादों के केंद्र में है. पूरे देश में फिल्म को लेकर दो समर्थन और विरोध दोनों तरह की आवाजें उठ रही हैं. भाजपा नेताओं ने फिल्म का समर्थन किया है और अन्य राज्यों से भी ऐसा करने का आग्रह किया जा रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी ने भी अपने चुनावी रैली में फिल्म का जिक्र किया है. 5 मई को रिलीज होने के बाद से फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 56 करोड़ रुपये कमाए हैं.
ये भी पढ़ें- Adah Sharma: 'The Kerala Story' देखने के लिए आप सभी करोड़ों लोगों को धन्यवाद- अदा शर्मा