चंडीगढ़: चंडीगढ़ में इंडियन नेशनल लोकदल के नेता अभय चौटाला और जदयू के राष्ट्रीय चीफ प्रवक्ता एवं I.N.D.I.A गठबंधन की रिसर्च टीम के सदस्य, पूर्व राज्यसभा सांसद के सी त्यागी ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कई ऐलान किए. 25 सितंबर को कैथल में होने वाली ताऊ देवीलाल जयंती कार्यक्रम के लिए सभी को निमंत्रण देते हुए उन लोगों की जानकारी भी दी जो इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले हैं.
इस मौके पर केसी त्यागी ने कहा कि, देवी लाल की जयंती को लेकर सभी INDIA गठबंधन के लोगों को निमंत्रण दिया गया है. सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे को भी निमंत्रण दिया जाएगा. केसी त्यागी ने कहा कि, बहुत से नेताओं के कंफर्मेशन मिल चुके हैं. उन्होंने कहा कि, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को ओपी चौटाला और अभय चौटाला दोनों मिलकर निमंत्रण देंगे. उन्होंने कहा कि, चौधरी देवी लाल को 25 सितंबर के कार्यक्रम में याद किया जाएगा. 25 सितंबर 2022 को फतेहाबाद में गैर कांग्रेस वाद और गैर भाजपा वाद की नींव डाली गई थी. 1987 में देवी लाल के प्रयासों से जनता दल की नींव पड़ी थी.
कार्यक्रम में शिरकत करेंगे ये नेता: इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में सुखबीर बादल, फारूक अब्दुल्ला, शरद पवार, सीताराम येचुरी, अखिलेश यादव, ममता बनर्जी के पार्टी के डेरेन ओ बराक, शेर राणा, जयंत चौधरी, दलित नेता चंद्रशेखर, वीरेंद्र चौधरी, सत्यपाल मलिक आदि ने आने की सहमति दी है. उन्होंने कहा कि देवीलाल ने 1964 में JP नारायण के पक्ष में 10 गाड़ी लेकर फरुखनगर प्रचार करने गए थे. फतेहाबाद में पहली बार सभी दल एकत्रित हुए थे. केसी त्यागी ने कहा कि कांग्रेस और आप की थोड़ी दिक्कत दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में है. अगर बीजेपी को हराना है तो सभी दलों को साथ आना होगा.
2 अक्टूबर के बाद शुरू होंगी बैठकें: वहीं, इस दौरान केसी त्यागी ने कहा 2 अक्टूबर के बाद इंडिया गठबंधन की बैठक शुरू हो जाएंगी. सीटों से पहले कैंपेन शुरू होगा. 400 सीटों पर वन अगेंस्ट वन तय हो चुकी है. पजाब ऐसा राज्य है जहां चौकोना मुकाबला है. उन्होंने कहा कि, हम चाहते हैं कि आम आदमी और कांग्रेस में सीटों का बंटवारा हो जाए. केसी त्यागी ने कहा कि, 25 सितंबर का कार्यक्रम देवी लाल को याद करने का दिन है. उन्होंने कहा कि राजनीतिक दृष्टि से बहुत ही अहम दिन है. यह भी इत्तेफाक है कि इंडिया में जो दल हैं वो देवीलाल के समर्थक रहे हैं या साथ रहे हैं.
2019 में लोकसभा चुनाव में सभी सीट हार गए थे भूपेंद्र हुड्डा: वहीं, अभय चौटाला ने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा बोल रहे हैं कि 10 की 10 सीटों पर सक्षम हैं. अभय ने कहा कि' 2019 में भूपेंद्र हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा दोनों लड़े थे और सीट हार गए थे. उन्होंने कहा कि, आखिर भूपेंद्र हुड्डा किसकी मदद करना चाहते हैं? अभय चौटाला ने कहा कि, अरविंद केजरीवाल को निमंत्रण देने में कोई परहेज नहीं है. अरविंद केजरीवाल को पहले फोन करेंगे, उसके बाद मिलकर निमंत्रण देंगे. जब कांग्रेस देश को समाप्त कर रही थी तो हमने बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई. आज बीजेपी देश को खत्म कर रही है, हमें कांग्रेस से कोई परहेज नहीं है.'