चरखी दादरी: दादरी जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के बाद अब शहर में भी कोरोना का पॉजिटिव केस आया है. कोरोना पॉजिटिव 48 वर्षीय महिला 12 मई को मुंबई से लौटी थी.
इसके साथ दो अन्य भी लोग थे, जिनके स्वास्थ्य विभाग द्वारा सैंपल लिए गए थे जो नेगेटिव आए हैं. विभाग द्वारा क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए स्क्रीनिंग शुरू कर दी गई है.
अब दादरी जिले में कोरोना के चार केस हो गए हैं, जिनमें तीन एक्टिव हैं और एक ठीक हो चुका है. बता दें कि दादरी शहर के चम्पापुरी क्षेत्र निवासी 48 वर्षीय महिला मुंबई में अपने भाई के घर गई थी.
लॉकडाउन लगने के बाद प्रशासन से अनुमति लेकर वो 12 मई को दादरी लौटी थी. इस दौरान उसका बेटा, पुत्रवधु, पोती व गाड़ी चालक भी साथ थे. तीनों का उसी दिन सिविल अस्पताल में सैंपल लिया गया था.
आज सुबह आई रिपोर्ट में महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई. उसके बेटे व ड्राइवर की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. महिला के पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा उसके परिजनों के अलावा गाड़ी चालक को आइसोलेट किया गया है.
जिला प्रशासन द्वारा क्षेत्र को कंटेनमेंट घोषित करते हुए स्क्रीनिंग शुरू कर दी गई है. स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी हरिश की अगुवाई में संक्रमित महिला के क्षेत्र में स्क्रीनिंग शुरू कर दी गई है.