चंडीगढ़: बीजेपी नेता सोनाली फोगाट हत्याकांड में सीबीआई ने चार्जशीट दायर (charge sheet in sonali phogat murder case) की है. जिसमें सीबीआई ने पीए समेत दो लोगों को आरोपी बनाया है. बता दें कि गोवा के रेस्टोरेंट में सोनाली फोगाट की मौत हुई थी. जिसका आरोप सोनाली फोगाट के पीए सुधीर सांगवान पर लगा था. सोनाली फोगाट के परिजनों ने पूरे मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की थी.
जिसके बाद हरियाणा सरकार के आग्रह पर गोवा सरकार ने इस मामले की जांच सीबीआई को दे दी. सूत्रों के मुताबिक अब सीबीआई ने सोनाली फोगाट की हत्या (sonali phogat murder case) की चार्जशीट दायर कर दी है. सोनाली फोगाट की संदिग्ध हालात में गोवा के कर्लिज बार में मौत हुई थी. इस मामले में सोनाली फोगाट के पीए सुधीर सांगवान और सुखविंदर पर जबरन ड्रग्स देकर हत्या करने का आरोप लगा है.
ये भी पढ़ें- सेल्फी लेने के चक्कर में 250 फीट गहरी खाई में गिरा युवक, घंटों बाद बाहर निकला शव
बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की हत्या के आरोप में इन दोनों को उसी समय गिरफ्तार कर लिया गया था. जानकारी के मुताबिक सीबीआई ने दोनों के खिलाफ चार्जशीट दायर कर दी है. ये जानकारी सीबीआई के सूत्रों ने दी है. सूत्रों के मुताबिक CBI ने पीए समेत 2 लोगों को चार्जशीट में आरोपी बनाया है.