चंडीगढ़: चंडीगढ़ व्यापार मंडल ने शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी चरणजीत सिंह को नए अध्यक्ष चुना है. व्यापार मंडल ने उन्हें निर्विरोध बिना चुनाव के ही अध्यक्ष चुना है, क्योंकि उनके नामांकन भरने के बाद किसी और ने नामांकन नहीं भरा. चरणजीत सिंह का कार्यकाल अगले 2 साल तक रहेगा.
इस मौके पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने अगले 2 साल के लिए व्यापार मंडल को आगे बढ़ाने के लिए पूरी रूपरेखा पहले से ही तैयार करके रखी है. ऐसी कई योजनाएं हैं जिनको लागू करवाना उनकी प्राथमिकता रहेगी. हमारी सबसे पहली प्राथमिकता यही रहेगी कि व्यापार मंडल का प्रशासन और चंडीगढ़ नगर निगम से बेहतर कॉआर्डिनेशन हो, ताकि सभी काम सही तरीके से और सही समय पर किए जा सके.
'स्ट्रीट वेंडर्स को वेंडिंग जोन में भेजा जाएगा'
चरणजीत सिंह ने कहा कि बाजारों से स्ट्रीट वेंडर्स को हटाकर उन्हें वेंडिंग जोन में भेजा गया है. उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश रहेगी कि वे वापस बाजारों में ना आए. सारथी बाजारों की ब्यूटीफिकेशन और मेंटेनेंस का काम करवाना है जिन बाजारों में टॉयलेट की व्यवस्था सही नहीं है वहां पर नए टॉयलेट बनवाने हैं नई टाइल्स लगवानी है और बाजारों को पूरी तरह से अपग्रेड करना है. साथ ही हम प्रशासन से बाजारों की पार्किंग को बड़ा करने की भी मांग करेंगे ताकि लोगों को कोई परेशानी ना हो.
ये भी पढ़िए: पानीपत: किसानों का फूटा गुस्सा, रिलायंस पेट्रोल पंप के फाड़े बैनर
अधिकारियों की मौजूदगी में हुई घोषणा
अध्यक्ष चुने जाने की प्रक्रिया व्यापार मंडल के जनरल सेक्टरी संजीव कुमार चड्डा के नेतृत्व में की गई. इस मौके पर उन्होंने नवनियुक्त अध्यक्ष चरणजीत सिंह को शुभकामनाएं दी और कहा की व्यापार मंडल के सभी पदाधिकारी आपस में मिलकर चंडीगढ़ के व्यापारियों के लिए बेहतरीन काम करेंगे.