चंडीगढ़: चंडीगढ़ का नाम देश के उन शहरों में शुमार है जिनकी हवा सबसे साफ है. चंडीगढ़ का ग्रीन एरिया 45 प्रतिशत से ज्यादा है जो किसी भी शहर की तुलना में काफी ज्यादा है. जिस वजह से यहां पर प्रदूषण का स्तर कम ही रहता है, लेकिन शहर में कई ऐसी जगह है जहां पर वाहनों संख्या ज्यादा होने और इंडस्ट्री के होने से प्रदूषण का स्तर बढ़ जाता है.
अब इन जगहों पर हवा को साफ करने के लिए चंडीगढ़ में जल्द ही एयर प्यूरीफायर लगने जा रहे हैं. पहला एयर प्यूरीफायर सेक्टर-26 के ट्रांसपोर्ट चौक पर लगाया जाएगा. इस बारे में ईटीवी भारत हरियाणा की टीम ने चंडीगढ़ पर्यावरण विभाग के निदेशक देवेंद्र दलाई से बातचीत की.
देवेंद्र दलाई ने बताया कि चंडीगढ़ में इतनी हरियाली है कि उसे देश की ग्रीन कैपिटल कहा जा सकता है. यहां की हवा भी काफी साफ है, लेकिन कुछ इलाके ऐसे हैं जहां पर प्रदूषण का स्तर बाकी शहद से ज्यादा हो जाता है. उन्हीं जगहों पर प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए अब एयर प्यूरीफायर लगाए जाएंगे.
पहला एयर प्यूरीफायर सेक्टर-26 के ट्रांसपोर्ट चौक पर लगाया जाएगा. ये प्यूरीफायर अपने आसपास की 500 मीटर के इलाके से हवा को खींचकर उसमें प्रदूषण के पार्टिकल्स को अलग कर देगा और साफ हवा को पर्यावरण में छोड़ देगा.
चंडीगढ़ में लगेंगे 5 से 6 एयर प्यूरीफायर
देवेंद्र दलाई ने बताया कि चंडीगढ़ में 5 से 6 एयर प्यूरीफायर लगाए जाएंगे. ये सभी एयर प्यूरीफायर उन जगहों पर लगाए जाएंगे जहां पर ट्रैफिक काफी ज्यादा है या इंडस्ट्री है, क्योंकि इंडस्ट्री और ज्यादा ट्रैफिक होने की वजह से उन इलाकों की हवा में प्रदूषण बढ़ जाता है. ये एयर प्यूरीफायर उस प्रदूषण को कम करने में सहायता करेंगे.
उन्होंने बताया कि एक एयर प्यूरीफायर की कीमत करीब 2 करोड़ है, लेकिन सेक्टर-26 में लगने वाला प्यूरीफायर चंडीगढ़ को फ्री में मिलेगा. क्योंकि जो कंपनी एयर प्यूरीफायर लगा रही है वो चंडीगढ़ प्रशासन के लिए मुफ्त में मुहैया करवा रही है. इसके लिए चंडीगढ़ प्रशासन को पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे.
चंडीगढ़ में एयर प्यूरीफायर की क्या जरूरत?
आपको बता दें कि सेक्टर-26 के ट्रांसपोर्ट चौक से प्रतिदिन 16 घंटे में 1,45,157 वाहन गुजरते हैं. जिससे वहां पर प्रदूषण का स्तर बढ़ जाता है. जिस वजह से एयर क्वालिटी इंडेक्स 200 तक पहुंच जाता है. लेकिन ये एयर प्यूरीफायर इसे 50 अंकों तक रखेगा. उन्होंने कहा कि कई देशों में इस तरह के एयर प्यूरीफायर इस्तेमाल किए जा रहे हैं. जैसे बीजिंग में भी ये लगाए गए हैं. हालांकि चंडीगढ़ की हवा पहले से ही काफी साफ है, लेकिन उसे और साफ करने में ये प्यूरीफायर काफी मददगार साबित होंगे.
ये भी पढे़ं- फरीदाबाद में लगातार बढ़ रहा है प्रदूषण का स्तर, बढ़ रहे सांस के मरीज