ETV Bharat / state

Independence Day 2023: स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर चंडीगढ़ में रूट डायवर्ट, चंडीगढ़-मोहाली सीमा पर बढ़ाई गई सुरक्षा - चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस

Independence Day 2023: स्वतंत्रता दिवस को लेकर देशभर में जश्न का माहौल है. वहीं, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस भी पूरी तरह से मुस्तैद है, ताकि किसी को परेशानी पेश न आए. स्वतंत्रता दिवस को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने चंडीगढ़ में रूट डायवर्ट कर दिए हैं. इसके अलावा चंडीगढ़-मोहाली सीमा पर तनाव के कारण सुरक्षा बढ़ा दी गई है. (Traffic diverted in Chandigarh)

Traffic diverted in Chandigarh
स्वतंत्र दिवस समारोह को लेकर चंडीगढ़ में रूट डायवर्ट
author img

By

Published : Aug 15, 2023, 7:44 AM IST

Updated : Aug 15, 2023, 2:05 PM IST

चंडीगढ़: स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर देश भर में कार्य़क्रम आयोजित किए जा रहे हैं. वहीं, सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ में भी कई जगहों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. ऐसे में चंडीगढ़ पुलिस प्रशासन के साथ-साथ ट्रैफिक पुलिस भी एक्टिव मोड में है ताकि किसी को कोई परेशानी ना हो. ऐसे में स्वतंत्रता दिवस समारोह के कारण चंडीगढ़ शहर के कुछ मेन रोड को बंद किया गया है.

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री ने लॉंच किया आयुष्मान भारत-चिरायु हरियाणा योजना का विस्तारीकरण पोर्टल, 3 लाख रुपये वार्षिक आय वाले परिवार करेंगे पंजीकरण

ट्रैफिक पुलिस ने चंडीगढ़ में रूट डायवर्ट किए हैं, इसको लेकर एडवाइजरी जारी कर दी गई है. बता दें कि, चंडीगढ़ सेक्टर-17 परेड ग्राउंड के आसपास सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए चंडीगढ़ पुलिस की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है. शहर में आज सुबह साढ़े 6 बजे कार्यक्रम शुरू हो गया है. चंडीगढ़ पुलिस की ओर से पंजाब राजभवन से लेकर परेड ग्राउंड तक के रूटों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है.

इसके साथ ही, चंडीगढ़ सेक्टर-16, 17, 22 और 23 मटका चौक से लेकर उद्योग पथ बंद किया गया है. इसके अलावा चंडीगढ़ सेक्टर-22 A पुराना जिला अदालत इमारत सेक्टर-17 से शिवालिक होटल तक और परेड ग्राउंड से नगर निगम दफ्तर, सेक्टर-17 लाइफ प्वाइंट से लेकर लियोन रेस्टोरेंट से लेकर परेड ग्राउंड मार्ग बंद कर दिया गया है. इन सभी रूटों 11 बजे तक यातायात बंद किया गया है. 11 बजे के बाद इन सभी रूटों को फिर से बहाल कर दिया जाएगा.

सेक्टर-52/53 के पास चंडीगढ़-मोहाली सीमा पर उस समय तनाव पैदा हो गया, जब कौमी इंसाफ मोर्चा (क्यूआईएम) के समर्थन में आए संत समाज के 31 सदस्यों ने मुख्यमंत्री भगवंत मान के आवास की ओर मार्च करना शुरू कर दिया. हालांकि, प्रतिनिधिमंडल को चंडीगढ़ में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी गई क्योंकि पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है और सीमा पर बैरिकेड्स लगा दिए हैं.

ये भी पढ़ें: Independence Day: राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय रोहतक में और CM मनोहर लाल फतेहाबाद में करेंगे ध्वजारोहण, यहां देखिए शेड्यूल

संत समाज ने 15 अगस्त को 'ब्लैक डे' मनाने का ऐलान किया है. संत समाज के सदस्य बलजीत सिंह दादूवाल ने कहा कि राज्य और केंद्र दोनों सरकारों को सिख समुदाय के मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि 15 अगस्त को भारी संख्या में लोगों के विरोध स्थल पर जुटने और 'काला दिवस' मनाने के लिए चंडीगढ़ की ओर मार्च करेंगे. ऐसे में चंडीगढ़-मोहाली सीमा पर तनाव के कारण सुरक्षा बढ़ा दी गई है. यही वजह है कि कि सेक्टर 52-53 डिवाइडिंग रोड को सील कर दिया गया है. काला दिवसमनाने के आह्वान के मद्देनजर चंडीगढ़ पुलिस ने कौमी इंसाफ मोर्चा विरोध स्थल के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है. भीड़-नियंत्रण के उपाय के रूप में स्थल पर पानी की बौछार की गई है.

यूटी एसएसपी कंवरदीप कौर ने कहा कि प्रदर्शनकारियों को चंडीगढ़ में प्रवेश करने से रोकने के लिए, शहर की सीमाओं सहित प्रमुख क्षेत्रों में अर्धसैनिक बल, घुड़सवार बल, आईटीबीपी, चंडीगढ़ पुलिस के साथ रैपिड एक्शन फोर्स सहित पर्याप्त बल तैनात रहेंगे. शहर चंडीगढ़ पुलिस अधिकारियों ने कहा कि किसी भी कीमत पर शहर में मार्च की अनुमति नहीं दी जा सकती. उन्होंने कहा कि, पूरे शहर में सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी गई है.

चंडीगढ़: स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर देश भर में कार्य़क्रम आयोजित किए जा रहे हैं. वहीं, सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ में भी कई जगहों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. ऐसे में चंडीगढ़ पुलिस प्रशासन के साथ-साथ ट्रैफिक पुलिस भी एक्टिव मोड में है ताकि किसी को कोई परेशानी ना हो. ऐसे में स्वतंत्रता दिवस समारोह के कारण चंडीगढ़ शहर के कुछ मेन रोड को बंद किया गया है.

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री ने लॉंच किया आयुष्मान भारत-चिरायु हरियाणा योजना का विस्तारीकरण पोर्टल, 3 लाख रुपये वार्षिक आय वाले परिवार करेंगे पंजीकरण

ट्रैफिक पुलिस ने चंडीगढ़ में रूट डायवर्ट किए हैं, इसको लेकर एडवाइजरी जारी कर दी गई है. बता दें कि, चंडीगढ़ सेक्टर-17 परेड ग्राउंड के आसपास सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए चंडीगढ़ पुलिस की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है. शहर में आज सुबह साढ़े 6 बजे कार्यक्रम शुरू हो गया है. चंडीगढ़ पुलिस की ओर से पंजाब राजभवन से लेकर परेड ग्राउंड तक के रूटों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है.

इसके साथ ही, चंडीगढ़ सेक्टर-16, 17, 22 और 23 मटका चौक से लेकर उद्योग पथ बंद किया गया है. इसके अलावा चंडीगढ़ सेक्टर-22 A पुराना जिला अदालत इमारत सेक्टर-17 से शिवालिक होटल तक और परेड ग्राउंड से नगर निगम दफ्तर, सेक्टर-17 लाइफ प्वाइंट से लेकर लियोन रेस्टोरेंट से लेकर परेड ग्राउंड मार्ग बंद कर दिया गया है. इन सभी रूटों 11 बजे तक यातायात बंद किया गया है. 11 बजे के बाद इन सभी रूटों को फिर से बहाल कर दिया जाएगा.

सेक्टर-52/53 के पास चंडीगढ़-मोहाली सीमा पर उस समय तनाव पैदा हो गया, जब कौमी इंसाफ मोर्चा (क्यूआईएम) के समर्थन में आए संत समाज के 31 सदस्यों ने मुख्यमंत्री भगवंत मान के आवास की ओर मार्च करना शुरू कर दिया. हालांकि, प्रतिनिधिमंडल को चंडीगढ़ में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी गई क्योंकि पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है और सीमा पर बैरिकेड्स लगा दिए हैं.

ये भी पढ़ें: Independence Day: राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय रोहतक में और CM मनोहर लाल फतेहाबाद में करेंगे ध्वजारोहण, यहां देखिए शेड्यूल

संत समाज ने 15 अगस्त को 'ब्लैक डे' मनाने का ऐलान किया है. संत समाज के सदस्य बलजीत सिंह दादूवाल ने कहा कि राज्य और केंद्र दोनों सरकारों को सिख समुदाय के मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि 15 अगस्त को भारी संख्या में लोगों के विरोध स्थल पर जुटने और 'काला दिवस' मनाने के लिए चंडीगढ़ की ओर मार्च करेंगे. ऐसे में चंडीगढ़-मोहाली सीमा पर तनाव के कारण सुरक्षा बढ़ा दी गई है. यही वजह है कि कि सेक्टर 52-53 डिवाइडिंग रोड को सील कर दिया गया है. काला दिवसमनाने के आह्वान के मद्देनजर चंडीगढ़ पुलिस ने कौमी इंसाफ मोर्चा विरोध स्थल के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है. भीड़-नियंत्रण के उपाय के रूप में स्थल पर पानी की बौछार की गई है.

यूटी एसएसपी कंवरदीप कौर ने कहा कि प्रदर्शनकारियों को चंडीगढ़ में प्रवेश करने से रोकने के लिए, शहर की सीमाओं सहित प्रमुख क्षेत्रों में अर्धसैनिक बल, घुड़सवार बल, आईटीबीपी, चंडीगढ़ पुलिस के साथ रैपिड एक्शन फोर्स सहित पर्याप्त बल तैनात रहेंगे. शहर चंडीगढ़ पुलिस अधिकारियों ने कहा कि किसी भी कीमत पर शहर में मार्च की अनुमति नहीं दी जा सकती. उन्होंने कहा कि, पूरे शहर में सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी गई है.

Last Updated : Aug 15, 2023, 2:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.