ETV Bharat / state

हरियाणाः दूसरे का सस्पेंशन लेटर टाइप करने में की गलती तो अधिकारी खुद हो गए सस्पेंड

चंडीगढ़ सचिवालय (chandigarh Secretariat two employees suspend) के दो कर्मचारी दूसरे कर्मचारियों का सस्पेंशन लेटर टाइप करते करते खुद का सस्पेंशन लेटर ही टाइप कर गए. उन्होंने लेटर टाइप करते वक्त एक ऐसी गलती कर दी जिसके बाद दोनों को भी सस्पेंड कर दिया गया. जानिए क्या है पूरा मामला-

chandigarh Secretariat two employees suspend
दूसरे का सस्पेंशन लेटर टाइप करने में की गलती तो अधिकारी खुद हो गए सस्पेंड
author img

By

Published : Jul 29, 2021, 4:29 PM IST

Updated : Jul 29, 2021, 5:04 PM IST

चंडीगढ़: चंडीगढ़ सचिवालय में टाइपिंग में गलती होने की वजह से 2 कर्मचारियों को सस्पेंड (chandigarh Secretariat two employees suspend) कर दिया गया. चीफ सेक्रेटरी विजय वर्धन ने दोनों कर्मचारियों के निलंबन के आदेश जारी किए हैं. कमेटी वन और टू के सुपरिटेंडेंट चरण सिंह और असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट जयवीर सिंह को सस्पेंड किया गया है. बताया जा रहा है कि अर्बन लोकल बॉडी विभाग के आदेश को गवर्नर का आदेश लिखने पर ये कार्रवाई की गई है.

दरअसल, अर्बन लोकल बॉडी डिपार्टमेंट ने 23 जुलाई को 4 कर्मचारियों को सस्पेंड करने का आदेश जारी किया था. ये आदेश एडिशनल चीफ सेक्रेटरी एसएन रॉय की ओर से जारी किए गए थे. इस आदेश में हांसी नगर परिषद के एमई जयवीर सिंह, चीका नगरपालिका सचिव मोहनलाल, नरवाना नगर पालिका के जेई धर्मबीर सिंह, सीसाय नगरपालिका जेई संदीप कुमार को निलंबित किया गया था, लेकिन आदेश पत्र में एडिशनल चीफ सेक्रेटरी की जगह गवर्नर का नाम टाइप (employees suspend typing mistake) कर दिया गया.

ये भी पढ़िए: गुरुग्राम स्थित एम्बियंस मॉल का मालिक गिरफ्तार, 200 करोड़ के लोन फर्जीवाड़े का आरोप

जब‌‌ पत्र में ये गलती सामने आई तो दोनों कर्मचारियों पर कार्रवाई की गई और दोनों को सस्पेंड कर दिया गया.

चंडीगढ़: चंडीगढ़ सचिवालय में टाइपिंग में गलती होने की वजह से 2 कर्मचारियों को सस्पेंड (chandigarh Secretariat two employees suspend) कर दिया गया. चीफ सेक्रेटरी विजय वर्धन ने दोनों कर्मचारियों के निलंबन के आदेश जारी किए हैं. कमेटी वन और टू के सुपरिटेंडेंट चरण सिंह और असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट जयवीर सिंह को सस्पेंड किया गया है. बताया जा रहा है कि अर्बन लोकल बॉडी विभाग के आदेश को गवर्नर का आदेश लिखने पर ये कार्रवाई की गई है.

दरअसल, अर्बन लोकल बॉडी डिपार्टमेंट ने 23 जुलाई को 4 कर्मचारियों को सस्पेंड करने का आदेश जारी किया था. ये आदेश एडिशनल चीफ सेक्रेटरी एसएन रॉय की ओर से जारी किए गए थे. इस आदेश में हांसी नगर परिषद के एमई जयवीर सिंह, चीका नगरपालिका सचिव मोहनलाल, नरवाना नगर पालिका के जेई धर्मबीर सिंह, सीसाय नगरपालिका जेई संदीप कुमार को निलंबित किया गया था, लेकिन आदेश पत्र में एडिशनल चीफ सेक्रेटरी की जगह गवर्नर का नाम टाइप (employees suspend typing mistake) कर दिया गया.

ये भी पढ़िए: गुरुग्राम स्थित एम्बियंस मॉल का मालिक गिरफ्तार, 200 करोड़ के लोन फर्जीवाड़े का आरोप

जब‌‌ पत्र में ये गलती सामने आई तो दोनों कर्मचारियों पर कार्रवाई की गई और दोनों को सस्पेंड कर दिया गया.

Last Updated : Jul 29, 2021, 5:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.