ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में 19 महीने बाद खुलेंगे प्राइमरी स्कूल, इन गाइडलाइंस का करना होगा पालन - चंडीगढ़ प्राइमरी स्कूल गाइडलाइन

Chandigarh Primary School Open: राजधानी चंडीगढ़ में प्राइमरी स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने की अनुमति दे दी है. अब पहली से चौथी कक्षा तक के बच्चों को स्कूल में पढ़ने के लिए बुलाया जाएगा. हालांकि बच्चों को स्कूल भेजना अभिभावकों की अपनी मर्जी होगी.

Chandigarh primary schools open f
चंडीगढ़ में 19 महीने बाद खुलेंगे प्राइमरी स्कूल
author img

By

Published : Oct 13, 2021, 7:14 PM IST

चंडीगढ़: राजधानी चंडीगढ़ में करीब 19 महीने बाद फिर से प्राइमरी स्कूल खोले जाएंगे. प्राइमरी स्कूल 18 अक्टूबर से खोले जा रहे हैं. जिसमें पहली से चौथी कक्षा तक के बच्चों को बुलाया जाएगा. प्राइमरी स्कूलों में भी कोरोना को लेकर सीनियर स्कूलों की तरह ही गाइडलाइन का पालन करना होगा. बच्चों को स्कूल भेजना अभिभावकों की अपनी मर्जी होगी.

स्कूलों को बच्चों के माता-पिता से लिखित में परमिशन लेटर लेना होगा. इसके बाद ही बच्चे को स्कूल में आने दिया जाएगा. जो बच्चे स्कूल में आएंगे उनका शरीर का तापमान चेक किया जाएगा. इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि बच्चे ने मास्क पहना हो और क्लास रूम में भी बच्चों को सुरक्षित दूरी पर बैठाया जाएगा. बच्चों गाइडलाइन पालन करवाने की जिम्मेदारी स्कूल प्रबंधन की होगी, वहीं जो बच्चा बीमार होगा उसे स्कूल में आने की अनुमति नहीं होगी.

बता दें कि कोरोना की वजह से पिछले काफी समय से स्कूल बंद पड़े थे. प्रशासन ने कोरोना के मामले कम होने के साथ-साथ धीरे-धीरे स्कूलों को भी खोलना शुरू किया है. इससे पहले 2 सितंबर को पांचवी और छठी क्लास के लिए स्कूल खोले गए थे. उससे पहले 9 अगस्त से सातवीं और आठवीं कक्षा और 19 जुलाई को नौवीं से 12वीं कक्षाओं के लिए स्कूल खोले गए थे.

ये पढे़ं- अगर तय समय के बाद भी नहीं लगी दूसरी डोज तो क्या बेअसर हो जाएगी पहली, जानें क्या कहते हैं डॉक्टर

चंडीगढ़: राजधानी चंडीगढ़ में करीब 19 महीने बाद फिर से प्राइमरी स्कूल खोले जाएंगे. प्राइमरी स्कूल 18 अक्टूबर से खोले जा रहे हैं. जिसमें पहली से चौथी कक्षा तक के बच्चों को बुलाया जाएगा. प्राइमरी स्कूलों में भी कोरोना को लेकर सीनियर स्कूलों की तरह ही गाइडलाइन का पालन करना होगा. बच्चों को स्कूल भेजना अभिभावकों की अपनी मर्जी होगी.

स्कूलों को बच्चों के माता-पिता से लिखित में परमिशन लेटर लेना होगा. इसके बाद ही बच्चे को स्कूल में आने दिया जाएगा. जो बच्चे स्कूल में आएंगे उनका शरीर का तापमान चेक किया जाएगा. इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि बच्चे ने मास्क पहना हो और क्लास रूम में भी बच्चों को सुरक्षित दूरी पर बैठाया जाएगा. बच्चों गाइडलाइन पालन करवाने की जिम्मेदारी स्कूल प्रबंधन की होगी, वहीं जो बच्चा बीमार होगा उसे स्कूल में आने की अनुमति नहीं होगी.

बता दें कि कोरोना की वजह से पिछले काफी समय से स्कूल बंद पड़े थे. प्रशासन ने कोरोना के मामले कम होने के साथ-साथ धीरे-धीरे स्कूलों को भी खोलना शुरू किया है. इससे पहले 2 सितंबर को पांचवी और छठी क्लास के लिए स्कूल खोले गए थे. उससे पहले 9 अगस्त से सातवीं और आठवीं कक्षा और 19 जुलाई को नौवीं से 12वीं कक्षाओं के लिए स्कूल खोले गए थे.

ये पढे़ं- अगर तय समय के बाद भी नहीं लगी दूसरी डोज तो क्या बेअसर हो जाएगी पहली, जानें क्या कहते हैं डॉक्टर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.