चंडीगढ़: कोरोना वायरस के चलते पुलिसकर्मियों की जिम्मेदारी काफी बढ़ गई है. जिसके चलते पुलिसकर्मियों पर कोरोना का खतरा भी लगातार बढ़ता जा रहा है. कई राज्यों में पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में भी आ चुके हैं. कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए चंडीगढ़ पुलिस ने एक ऐसी डिवाइस बनाई है. जिससे दूर से ही लोगों का तापमान चेक किया जा सकता है.
इस डिवाइस के बारे में जानकारी देते हुए चंडीगढ़ पुलिस के जवान गुरदीप सिंह ने कहा कि पुलिस को प्रतिदिन बहुत से लोगों का तापमान चेक करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि कोरोना से बचने के लिए लोगों को एक दूसरे से दो मीटर की दूरी बनाकर चलना है. लेकिन पुलिसकर्मी तापमान चेक करते समय इस दूरी को बना नहीं पाते. जिससे उनमें कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है.
उन्होंने कहा कि इसी वजह से चंडीगढ़ पुलिस ने इस डिवाइस को बनाया है. इस डिवाइस का निर्माण चंडीगढ़ पुलिस की सिक्योरिटी विंग ने किया है. इसमें थर्मामीटर गन के साथ एक सेल्फी स्टिक को इस तरह से जोड़ा है कि थर्मामीटर गन सेल्फी स्टिक के बटन दबाने से काम करती है. उन्होंने कहा कि इसकी मदद से पुलिसकर्मी दूर से ही किसी व्यक्ति का तापमान चेक कर लेता है.
गुरदीप सिंह ने कहा कि इस डिवाइस की मदद से पुलिसकर्मियों में कोरोना संक्रमण के खतरे को कम करने में मदद मिलेगी. उन्होंने बताया है कि इस तरह के 10 डिवाइस बनाए गए हैं. जिन्हें चंडीगढ़ पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें: 'देश में जहां अच्छी कीमत मिलेगी, वहां अपनी फसल बेच सकेंगे किसान'