चंडीगढ़: यूटी पुलिस के एक मुलाजिम ने बाइक सवार दो युवकों का पहले तो सरकारी जिप्सी से करीब डेढ़ किलोमीटर पीछा किया, फिर टक्कर मारकर भाग गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. घटना मोहाली के सेक्टर-78 की है. पीड़ित दिलप्रीत सिंह ने सोहाना पुलिस को शिकायत दे दी है. दूसरी ओर पुलिस इसे लाल बत्ती जंप करने का मामला बता रही है.
पुलिस के मुताबिक बाइक सवार दिलप्रीत सिंह अपने दोस्त के साथ बाइक पर था. दिलप्रीत के अनुसार लाइटों से उन्होंने अपनी बाइक दायीं तरफ मोड़ी तो उधर से सीधे आ रहे पुलिसकर्मी की जिप्सी उनसे टकराते टकराते बची. इसके बाद वो बाइक पर आगे बढ़ गए तो पुलिस मुलाजिम जिप्सी से उनका पीछा करने लगा. साथ ही उसने जिप्सी का हूटर भी बजाना शुरू कर दिया.
ये भी पढे़ं- पूर्व मंत्री कृष्णमूर्ति हुड्डा का बयान, G-23 में शामिल नेताओं को पार्टी से निकाला जाए
करीब डेढ़ किलोमीटर तक वो उनका पीछा करता रहा. इस दौरान उसने चार बार जिप्सी से उन्हें टक्कर मारने की कोशिश की, लेकिन वो कामयाब नहीं हो पाया. 5वीं बार उसने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे उनकी बाइक फुटपाथ पर चढ़ गई. उनके चेहरे और घुटने पर गंभीर चोट आई है. पीड़ित ने बताया पुलिस मुलाजिम गलत तरीके से गाड़ी चला रहा था. हादसे में उनकी जान तक जा सकती थी.
सोहाना थाने के एसएचओ ने बताया कि 23 फरवरी को ये शिकायत आई थी. अब तक की पड़ताल में सामने आया है कि बाइक सवार युवकों ने लाल बत्ती जंप की थी. जब जिप्सी सवार पुलिसकर्मी ने उन्हें समझाने की कोशिश की तो वो अश्लील इशारे करते हुए भाग निकले. अभी तक बाइक सवार लड़कों की मेडिकल रिपोर्ट नहीं आई है, जांच जारी है.
ये भी पढे़ं- किसानों का खौफ! कार्यक्रम को बीच में छोड़कर निकल गईं पूर्व मंत्री कविता जैन