चंडीगढ़: पुलिस ने एक ऐसे केस को सुलझाया है जिसे सुनकर कोई भी हैरत में पड़ जाएगा. क्योंकि इस केस में दो बुजुर्ग महिलाओं को गिरफ्तार किया गया (old lady thief arrested in chandigarh) है. इनमें से एक की उम्र 70 साल और दूसरी की उम्र पैंसठ साल है. इससे भी ज्यादा हैरानी की बात यह है कि इन दोनों पर पचास से ज्यादा चोरी के मामले दर्ज हैं.
यह दोनों महिलाएं पिछले काफी समय से चोरी, स्नैचिंग और धोखाधड़ी जैसी वारदातों को अंजाम दे रही थी. उम्र का तकाजा कहिए या फिर किस्मत जिसकी वजह से कभी भी पुलिस की पकड़ में नहीं आई. चंडीगढ़ पुलिस को सफलता तब मिली जब चंडीगढ़ पीजीआई में एक महिला का सोने का कड़ा चोरी हो गया. उस महिला ने पुलिस में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई. जब पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की तब इन दोनों महिलाओं तक पहुंच गई. पकड़ी गई महिलाओं की पहचान 65 साल की सत्या उर्फ प्रीतो और 70 साल की गुरमीतो उर्फ लच्छमी के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी महिलाओं के पास से 16 ग्राम सोने का कड़ा और एक कटर बरामद किया है. पुलिस ने जब इन दोनों महिलाओं से सख्ती से पूछताछ की तो इन दोनों ने दूसरी वारदातों को भी कबूल कर लिया.
पंजाब के नवांशहर के शिवाल एन्क्लेव की रहने वाली 54 साल की सुरजीत कौर बीते 13 अप्रैल को अपने पति अमरजीत सिंह के साथ पीजीआइ चंडीगढ़ रूटीन चेकअप के लिए आई थी. पीजीआई से चेकअप कराने के बाद जब सुरजीत कौर अपने पति के साथ पीजीआइ बस स्टॉप से बस में चढ़ी. इस बीच आरोपी महिलाओं ने सुरजीत कौर के हैंडबैग से सोने का कड़ा चोरी कर लिया. पुलिस की जांच में यह सामने आया है कि दोनों आरोपी महिलाओं पर चंडीगढ़ में कई केस दर्ज है. इनमें आरोपी गुरमीतो उर्फ लच्छमी पर एनडीपीएस, स्नैचिंग, धोखाधड़ी, चोरी और एक्साइज के कुल 33 मामले और सत्या उर्फ प्रीतो पर 34 मामले दर्ज हैं. दोनों आरोपित महिलाओं को कोर्ट में पेश कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
70 साल की उम्र में बड़े-बड़े अपराध करती हैं ये शातिर महिलाएं, कारनामे सुन रह जाएंगे दंग - old lady thief arrested in chandigarh
Chandigarh Crime News: 60 साल की उम्र पार करने के बाद ज्यादातर लोग अक्सर अपना समय भगवान के भजन गाते हुए या तो आराम करते हुए व्यतीत करना पसंद करते हैं, लेकिन चंडीगढ़ से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर हर कोई हैरान हो जाएगा. पुलिस ने दो बुजुर्ग महिला चोरों को गिरफ्तार किया है.
चंडीगढ़: पुलिस ने एक ऐसे केस को सुलझाया है जिसे सुनकर कोई भी हैरत में पड़ जाएगा. क्योंकि इस केस में दो बुजुर्ग महिलाओं को गिरफ्तार किया गया (old lady thief arrested in chandigarh) है. इनमें से एक की उम्र 70 साल और दूसरी की उम्र पैंसठ साल है. इससे भी ज्यादा हैरानी की बात यह है कि इन दोनों पर पचास से ज्यादा चोरी के मामले दर्ज हैं.
यह दोनों महिलाएं पिछले काफी समय से चोरी, स्नैचिंग और धोखाधड़ी जैसी वारदातों को अंजाम दे रही थी. उम्र का तकाजा कहिए या फिर किस्मत जिसकी वजह से कभी भी पुलिस की पकड़ में नहीं आई. चंडीगढ़ पुलिस को सफलता तब मिली जब चंडीगढ़ पीजीआई में एक महिला का सोने का कड़ा चोरी हो गया. उस महिला ने पुलिस में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई. जब पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की तब इन दोनों महिलाओं तक पहुंच गई. पकड़ी गई महिलाओं की पहचान 65 साल की सत्या उर्फ प्रीतो और 70 साल की गुरमीतो उर्फ लच्छमी के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी महिलाओं के पास से 16 ग्राम सोने का कड़ा और एक कटर बरामद किया है. पुलिस ने जब इन दोनों महिलाओं से सख्ती से पूछताछ की तो इन दोनों ने दूसरी वारदातों को भी कबूल कर लिया.
पंजाब के नवांशहर के शिवाल एन्क्लेव की रहने वाली 54 साल की सुरजीत कौर बीते 13 अप्रैल को अपने पति अमरजीत सिंह के साथ पीजीआइ चंडीगढ़ रूटीन चेकअप के लिए आई थी. पीजीआई से चेकअप कराने के बाद जब सुरजीत कौर अपने पति के साथ पीजीआइ बस स्टॉप से बस में चढ़ी. इस बीच आरोपी महिलाओं ने सुरजीत कौर के हैंडबैग से सोने का कड़ा चोरी कर लिया. पुलिस की जांच में यह सामने आया है कि दोनों आरोपी महिलाओं पर चंडीगढ़ में कई केस दर्ज है. इनमें आरोपी गुरमीतो उर्फ लच्छमी पर एनडीपीएस, स्नैचिंग, धोखाधड़ी, चोरी और एक्साइज के कुल 33 मामले और सत्या उर्फ प्रीतो पर 34 मामले दर्ज हैं. दोनों आरोपित महिलाओं को कोर्ट में पेश कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.