ETV Bharat / state

नाबालिग लड़कियों के अपहरण और दुष्कर्म के दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

चंडीगढ़ और पंचकूला में पुलिस की टीम ने दो नाबालिग लड़कियों के अपहरण और बलात्कार के दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर ले लिया है. (Rape Cases in chandigarh)

Chandigarh Police arrested two accused
चंडीगढ़ पुलिस ने नाबालिग लड़कियों के अपहरण और दुष्कर्म के 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया.
author img

By

Published : Apr 24, 2023, 4:08 PM IST

चंडीगढ़: चंडीगढ़ और पंचकूला में पुलिस की टीमों ने अलग-अलग मामलों में दो नाबालिग लड़कियों के अपहरण और दुष्कर्म के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है. मामला चंडीगढ़ पुलिस के पास 4 मार्च को सेक्टर-31 थाने में दर्ज हुआ था. वहीं, मामले की जांच के बाद पुलिस ने राम दरबार निवासी 22 वर्षीय रवि को गिरफ्तार किया.

बता दें कि बेटी के घर से गायब होने के बाद लड़की की मां ने पुलिस से शिकायत की थी. उसने आरोप लगाया था कि रवि ने शादी का झांसा देकर उसकी बेटी का अपहरण कर लिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर सेक्टर-31 एसएचओ की निगरानी में टीम गठित कर विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.

वहीं, नाबालिग लड़की को आरोपी के कब्जे से छुड़ा लिया गया. चंडीगढ़ सेक्टर-32 स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में मेडिकल जांच में युवती गर्भवती पाई गई. जैसे, पुलिस ने आरोपी को आईपीसी की धारा-376 (2) (एन) और धारा 6 लगाते हुए सेक्टर-31 थाने में पॉक्सो एक्ट तहत मामला दर्ज किया.

पंचकूला में इसी तरह के एक मामले में कालका के शक्ति नगर निवासी राज कुमार को 27 मार्च को 17 वर्षीय एक लड़की का अपहरण करने और उसके साथ बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने लड़की का अश्लील वीडियो भी बना लिया था और किसी को बताने पर उसे वायरल करने की धमकी दे रहा था. लड़की के परिवार ने आरोप लगाया कि उसने उन्हें यह कहते हुए पीटा कि वे उसे कोई नुकसान नहीं पहुंचा सकेंगे.

इसके बाद, पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने धारा 365, 363 (अपहरण), 366-ए (नाबालिग लड़की की खरीद), 376 (बलात्कार) और 120-बी (आपराधिक साजिश) के तहत मामला दर्ज किया. कालका पुलिस स्टेशन में आईपीसी और पॉक्सो अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर रविवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे छह दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया. फिलहाल पुलिस मामले में आगामी जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें: पानीपत में 8 साल की बच्ची से रेप, स्कूल से लौट पार्क में खेलने गई थी पीड़िता, हालत नाजुक

चंडीगढ़: चंडीगढ़ और पंचकूला में पुलिस की टीमों ने अलग-अलग मामलों में दो नाबालिग लड़कियों के अपहरण और दुष्कर्म के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है. मामला चंडीगढ़ पुलिस के पास 4 मार्च को सेक्टर-31 थाने में दर्ज हुआ था. वहीं, मामले की जांच के बाद पुलिस ने राम दरबार निवासी 22 वर्षीय रवि को गिरफ्तार किया.

बता दें कि बेटी के घर से गायब होने के बाद लड़की की मां ने पुलिस से शिकायत की थी. उसने आरोप लगाया था कि रवि ने शादी का झांसा देकर उसकी बेटी का अपहरण कर लिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर सेक्टर-31 एसएचओ की निगरानी में टीम गठित कर विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.

वहीं, नाबालिग लड़की को आरोपी के कब्जे से छुड़ा लिया गया. चंडीगढ़ सेक्टर-32 स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में मेडिकल जांच में युवती गर्भवती पाई गई. जैसे, पुलिस ने आरोपी को आईपीसी की धारा-376 (2) (एन) और धारा 6 लगाते हुए सेक्टर-31 थाने में पॉक्सो एक्ट तहत मामला दर्ज किया.

पंचकूला में इसी तरह के एक मामले में कालका के शक्ति नगर निवासी राज कुमार को 27 मार्च को 17 वर्षीय एक लड़की का अपहरण करने और उसके साथ बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने लड़की का अश्लील वीडियो भी बना लिया था और किसी को बताने पर उसे वायरल करने की धमकी दे रहा था. लड़की के परिवार ने आरोप लगाया कि उसने उन्हें यह कहते हुए पीटा कि वे उसे कोई नुकसान नहीं पहुंचा सकेंगे.

इसके बाद, पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने धारा 365, 363 (अपहरण), 366-ए (नाबालिग लड़की की खरीद), 376 (बलात्कार) और 120-बी (आपराधिक साजिश) के तहत मामला दर्ज किया. कालका पुलिस स्टेशन में आईपीसी और पॉक्सो अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर रविवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे छह दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया. फिलहाल पुलिस मामले में आगामी जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें: पानीपत में 8 साल की बच्ची से रेप, स्कूल से लौट पार्क में खेलने गई थी पीड़िता, हालत नाजुक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.