चंडीगढ़ः पूरे देश में लॉकडाउन होने के बाद चंडीगढ़ में भी पुलिस ने नाकेबंदी कर रखी है. शहर में हर आने-जाने वाले वाहन पर नजर रखने के साथ ही पुलिस उनके कागजात को भी चेक कर रही है, ताकि बिना किसी जरूरी काम के कोई भी ना शहर के अंदर आ सके और ना ही शहर की सड़कों पर घूमता हुआ नजर आए.
नाकों पर मुस्तैद पुलिसकर्मी
चंडीगढ़ में लगे नाकों पर ईटीवी भारत की टीम ने व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान नाकों पर तैनात पुलिसकर्मी अपने काम को बखूबी अंजाम दे रहे थे. पुलिस कर्मचारी हर आने-जाने वाहन के सिर्फ कागजी चेक नहीं कर रहे थे, बल्कि यह भी ध्यान रख रहे थे कि शहर के अंदर या बाहर वहीं लोग आ जा सके, जिनको बहुत ही जरूरी काम है. बिना काम के कोई भी सड़कों पर आकर लॉकडाउन का उल्लंघन ना करें, इसका भी वे खासतौर पर ध्यान रखा जा रहा है.
शहर की व्यवस्था पर प्रशासन की नजर
दरअसल लॉकडाउन होने के बाद शहर में जरूरी सेवाओं के अलावा हर तरह की गतिविधि पर रोक लगा दी गई है. जिसके बाद पुलिस हो या अन्य विभाग लगातार शहर की व्यवस्था पर नजर बनाए हुए हैं. इसके लिए प्रशासन की ओर से कई टीमें गठित की गई हैं. जो हर व्यवस्था पर नजर रखने के साथ ही लोगों को कोई दिक्कत ना हो इस पर भी खासतौर पर निगाह बनाए हुए हैं.
21 दिनों के लिए देश भर में है लॉकडाउन
आपको बता दें कि कल प्रधानमंत्री मोदी ने 21 दिनों के लिए देश में लॉकडाउन की घोषणा की. इसके बाद सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेश अपने स्तर पर इसका पालन करने के लिए कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं. ताकि कोरोना वायरस का जो खतरा देश पर मंडरा रहा है. वह आम लोगों पर मुसीबत बनकर ना टूटे और लोग सरकार के बनाए गए नियमों और दिशा निर्देशों का पालन करें. इसके लिए प्रशासन अपने स्तर पर प्रयास कर रहा है, साथ ही ईटीवी भारत लोगों से भी अपील करता है कि वह इस स्थिति में सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें. ताकि वह भी स्वस्थ रहें और देश की जनता भी स्वस्थ रहें.
ये भी पढ़ेंः- CORONA को रोकने के लिए सभी 22 जिलों में आईएएस आधिकारियों की नियुक्ति