चंडीगढ़: पीजीआई चंडीगढ़ को नेशनल ऑर्गन एंड टिश्यू ट्रांसप्लांट आर्गेनाइजेशन (NOTTO) द्वारा 13वें भारतीय अंग दान दिवस के मौके पर राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. पीजीआई को ये सम्मान मृतक अंगदान को बढ़ावा देने में योगदान के लिए 'सर्वाधिक मृत दाताओं वाले यूटी' की श्रेणी में मिला है. पीजीआई के रीनल ट्रांसप्लांट सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉक्टर आशीष शर्मा को भी कार्यक्रम के दौरान 'ट्रांसप्लांट सर्जरी में अनुकरणीय प्रदर्शन' के लिए सम्मानित किया गया.
ये भी पढ़ें- पीजीआई हेमेटोलॉजी विभाग के तीन डॉक्टर अमेरिकन सोसायटी ऑफ हेमेटोलॉजी के सौजन्य से एडवांस ट्रेनिंग के लिए चयनित
ये सम्मान कार्यक्रम NOTTO द्वाया दिल्ली में आयोजित किया गया. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉक्टर मनसुख मंडाविया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे. ये पांचवीं बार है कि पीजीआई चंडीगढ़ को मृतक अंगदान की दिशा में किए गए काम के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया है. इससे पहले, पीजीआई ने मृतक दान कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ अस्पताल श्रेणी में 4 राष्ट्रीय पुरस्कार जीते थे.
पीजीआई के निदेशक विवेक लाल ने कहा कि मृतक अंग दान कार्यक्रम को बढ़ावा देने में योगदान के लिए राष्ट्रीय स्तर पर स्वीकार किया जाना सम्मान की बात है. उन्होंने कहा कि 2022 के दौरान 41 मृतकों के दान से 110 जिंदगियां प्रभावित हुईं. अस्पताल ने 150 से अधिक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए. यही वजह है कि चंडीगढ़ पीजीआई मृतक दान कार्यक्रम में अन्य सभी केंद्र शासित प्रदेशों से आगे था.
ये भी पढ़ें- NIRF Ranking 2023: चंडीगढ़ PGI बना देश का दूसरा सर्वश्रेष्ठ मेडिकल संस्थान, यहां पढ़िए पूरी लिस्ट
निदेशक विवेक लाल लाल ने ये भी कहा कि संस्थान ने 1996 में मृतक दान कार्यक्रम की शुरुआत के थी. इसके बाद से कुल 714 लोगों को प्रभावित करने वाले 300 मृतक दान पूरे किए हैं. पीजीआई चंडीगढ़ ने इस वर्ष सर्वाधिक मृतक दाताओं वाला केंद्र शासित प्रदेश होने का पुरस्कार पहली बार जीता है.