चंडीगढ़: पीजीआई की ओपीडी पिछले करीब डेढ़ महीने से बंद पड़ी है. ऐसे में सिर्फ आपातकालीन सेवाएं ही जारी हैं, लेकिन अब चंडीगढ़ पीजीआई ने अपनी ओपीडी को खोलने का फैसला कर लिया है.
इसके लिए डॉक्टर्स ने टैली काउंसलिंग शुरू कर दी है. फिलहाल, डॉक्टर मरीजों से फोन पर बात कर इलाज कर रहे हैं. इसके अलावा, डॉक्टर मरीजों से वीडियो कॉलिंग के जरिए भी बात करेंगे. पीजीआई के निदेशक प्रोफेसर जगतराम ने बताया कि फिलहाल मरीजों को पीजीआई में बुलाना संभव नहीं है, क्योंकि यहां पर कोरोना के मरीजों का इलाज किया जा रहा है.
टेली काउंसलिंग के जरिए होगा इलाज
उन्होंने कहा कि अगर मरीजों को पीजीआई में बुलाया जाता है तो यहां उनकी भीड़ काफी बढ़ जाएगी. इस वजह से हमने टेली काउंसलिंग के जरिए मरीजों से बात करनी शुरू की है, ताकि उनकी बीमारियों के बारे में जानकारी हासिल कर सकें और उन्हें इलाज पहुंचाया जा सके.
इस समय करें कॉल
उन्होंने बताया कि इसके लिए पीजीआई के हर विभाग द्वारा फोन नंबर जारी कर दिए गए हैं और लोगों ने उन नंबर पर कॉल करने भी शुरू कर दी है. कॉल करने का समय सुबह 8:00 से 9:00 बजे तक है. मंगलवार को पीजीआई डॉक्टर के पास करीब 500 फोन कॉल आए.
'गंभीर मरीज पीजीआई आ सकते हैं'
इसके अलावा, उन्होंने कहा कि जिन मरीजों की हालत गंभीर है. उन मरीजों को पीजीआई में आने की अनुमति है, लेकिन उनके लिए भी ये शर्त है कि वो पहले अपने स्थानीय अस्पताल में अपना इलाज करवाएं और अगर स्थानीय अस्पताल उन्हें पीजीआई में रेफर करते हैं, तभी वो पीजीआई में इलाज करवाने के लिए पहुंचे.