ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में ढील मिलते ही इलेक्ट्रॉनिक सामान ठीक कराने दुकान पहुंचे लोग

चंडीगढ़ की मुख्य अकाउंट मार्केट सेक्टर 18 में स्थित है. जहां सोमवार सुबह से ही लोगों की काफी संख्या देखने को मिली. लोग घर में इस्तेमाल होने वाला इलेक्ट्रॉनिक सामान लेकर बाजार में पहुंचे थे.

author img

By

Published : May 4, 2020, 6:05 PM IST

chandigarh electronic market open
चंडीगढ़ में ढील मिलते ही इलेक्ट्रॉनिक सामान ठीक कराने दुकान पहुंचे लोग

चंडीगढ़: लॉकडाउन में ढील दिए जाने के चंडीगढ़ की दुकानें भी खुल गई हैं. ऐसे में लोग रुके हुए काम करवा रहे हैं. जैसे चंडीगढ़ में बहुत से लोग सोमवार सुबह घर के इलेक्ट्रॉनिक सामान को ठीक करवाने के लिए बड़ी संख्या में इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में पहुंचे.

दरअसल, जिस समय चंडीगढ़ में कर्फ्यू लगा था, उस समय राशन और दवाई की दुकानें खुली थी. जिससे लोगों को अपने रोजमर्रा की जरूरत का सामान मिल रहा था, लेकिन बाकी दुकानें बंद थी. जिस वजह से लोगों के कई काम रुके हुए थे और उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था.

क्लिक कर देखें रिपोर्ट

चंडीगढ़ की मुख्य अकाउंट मार्केट सेक्टर 18 में स्थित है. जहां सोमवार सुबह से लोगों की काफी संख्या देखने को मिली. लोग घर में इस्तेमाल होने वाला इलेक्ट्रॉनिक सामान लेकर बाजार में पहुंचे थे. कोई अपना खराब ओवन लेकर आया था तो कोई प्रेस, मिक्सर, ग्राइंडर, इंडक्शन आदि.

जब ईटीवी भारत की टीम ने लोगों से बात की तो उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान घर का कई इलेक्ट्रॉनिक सामान खराब हो गया था, लेकिन दुकानें बंद होने की वजह से वो इसे ठीक नहीं कर पा रहे थे. जिससे उन्हें रोजमर्रा के कामों में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन अब लॉकडाउन में ढील दिए जाने के बाद इलेक्ट्रॉनिक मार्केट भी खुल गई है और वो खराब हुए इस सामान को यहां पर ठीक करवाने के लिए पहुंचे हैं.

ये भी पढ़िए: छूट मिलते ही घर से बाहर निकली भीड़, करनाल के घंटाघर पर बने जाम जैसे हालात

वहीं इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में काम कर रहे कारीगरों का कहना था कि ये मार्केट पिछले डेढ़ महीने से बंद पड़ी थी. जिससे उन्हें काफी आर्थिक नुकसान हो रहा था. बहुत से मकैनिक ऐसे हैं जो बाहर बैठकर सामान ठीक करने का काम करते हैं. उनका कहना था कि उनका जीवन प्रतिदिन की कमाई पर ही निर्भर करता है, इसलिए दुकानें बंद होने की वजह से उनका जीना मुश्किल हो गया था. अब दुकानें खुलने से उन्हें राहत मिली है.

चंडीगढ़: लॉकडाउन में ढील दिए जाने के चंडीगढ़ की दुकानें भी खुल गई हैं. ऐसे में लोग रुके हुए काम करवा रहे हैं. जैसे चंडीगढ़ में बहुत से लोग सोमवार सुबह घर के इलेक्ट्रॉनिक सामान को ठीक करवाने के लिए बड़ी संख्या में इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में पहुंचे.

दरअसल, जिस समय चंडीगढ़ में कर्फ्यू लगा था, उस समय राशन और दवाई की दुकानें खुली थी. जिससे लोगों को अपने रोजमर्रा की जरूरत का सामान मिल रहा था, लेकिन बाकी दुकानें बंद थी. जिस वजह से लोगों के कई काम रुके हुए थे और उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था.

क्लिक कर देखें रिपोर्ट

चंडीगढ़ की मुख्य अकाउंट मार्केट सेक्टर 18 में स्थित है. जहां सोमवार सुबह से लोगों की काफी संख्या देखने को मिली. लोग घर में इस्तेमाल होने वाला इलेक्ट्रॉनिक सामान लेकर बाजार में पहुंचे थे. कोई अपना खराब ओवन लेकर आया था तो कोई प्रेस, मिक्सर, ग्राइंडर, इंडक्शन आदि.

जब ईटीवी भारत की टीम ने लोगों से बात की तो उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान घर का कई इलेक्ट्रॉनिक सामान खराब हो गया था, लेकिन दुकानें बंद होने की वजह से वो इसे ठीक नहीं कर पा रहे थे. जिससे उन्हें रोजमर्रा के कामों में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन अब लॉकडाउन में ढील दिए जाने के बाद इलेक्ट्रॉनिक मार्केट भी खुल गई है और वो खराब हुए इस सामान को यहां पर ठीक करवाने के लिए पहुंचे हैं.

ये भी पढ़िए: छूट मिलते ही घर से बाहर निकली भीड़, करनाल के घंटाघर पर बने जाम जैसे हालात

वहीं इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में काम कर रहे कारीगरों का कहना था कि ये मार्केट पिछले डेढ़ महीने से बंद पड़ी थी. जिससे उन्हें काफी आर्थिक नुकसान हो रहा था. बहुत से मकैनिक ऐसे हैं जो बाहर बैठकर सामान ठीक करने का काम करते हैं. उनका कहना था कि उनका जीवन प्रतिदिन की कमाई पर ही निर्भर करता है, इसलिए दुकानें बंद होने की वजह से उनका जीना मुश्किल हो गया था. अब दुकानें खुलने से उन्हें राहत मिली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.