चंडीगढ़: कोरोना की जंग में चंडीगढ़,पंचकूला और मोहाली प्रशासन ने एकजुटता दिखाई है. बता दें कि तीनों प्रशासन मिलकर कोरोना के खिलाफ लड़ने में एक दूसरे की मदद करेंगे. चंडीगढ़ के प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ने ट्राइसिटी में समान रणनीति बनाने के लिए अपने सलाहकार मनोज परिदा, पंजाब के मुख्य सचिव विनी महाजन और हरियाणा के मुख्य सचिव विजय वर्धन के साथ बैठक की. यह बैठक पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के निर्देश पर बुलाई गई थी.
बता दें कि बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं. बैठक में पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के अधिकारियों में यह सहमति बनी है कि ट्राइसिटी के तीनों प्रशासन अब कोरोना मरीजों के इलाज में मिल जुलकर काम करेंगे. आपात स्थिति में वेंटिलेटर,ऑक्सीजन और दवाओं के लिए भी एक-दूसरे की मदद करेंगे.
बता दें कि तीनों प्रशासन मिलकर हफ्ते में दो बार ऑनलाइन बैठक करेंगे. बैठक में तीनों शहरों के डिप्टी कमिश्नर शामिल होंगे. इस बैठक का मकसद यह होगा कि तीनों शहर मिलकर हर हफ्ते के लिए एक साझा रणनीति तैयार करें. जिससे कोरोना के खिलाफ लड़ाई में तीनों शहरों में एक समान कार्य हो सके. बैठक में लॉकडाउन और कर्फ्यू जैसे मुद्दों पर भी चर्चा होगी.
ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में कोरोना वैक्सीन की कमी, बिना टीका लगवाए ही वापस लौट रहे लोग
बता दें कि चंडीगढ़, मोहाली और पंचकूला के स्वास्थ्य निदेशक भी हफ्ते में दो बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कोविड मरीजों के इलाज को लेकर एक समान रणनीति पर चर्चा और योजना तय करेंगे. पीजीआई इन तीनों निदेशकों को कोविड मरीजों के इलाज और अन्य मेडिकल सलाह को लेकर दिशा-निर्देश जारी करेगा.
ये भी पढ़ें: पहले से ज्यादा खतरनाक होगी कोरोना की तीसरी लहर, डॉक्टर से जानिए बचाव के लिए क्या तैयारियां करनी होंगी