चंडीगढ़ : इन दिनों क्रिकेट का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है और हो भी क्यों ना, आखिर टीम इंडिया अपने शानदार और जानदार प्रदर्शन से वर्ल्ड कप जीतने की दहलीज पर जो खड़ी है. 19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला होना है और ऐसे में फैन्स ने इस महामुकाबले के ग्रैंड सेलिब्रेशन की तैयारी करनी शुरू कर दी है. शायद आप भी ज़ोरदार जश्न मनाने की तैयारी कर रहे होंगे, लेकिन आपके रंग में भंग पड़ने वाला है.
चंडीगढ़ पुलिस ने जारी की एडवाइजरी : 19 नवंबर को होने वाले क्रिकेट मुकाबले के जश्न को देखते हुए चंडीगढ़ पुलिस ने शहर के युवाओं के लिए एक विशेष एडवाइजरी जारी की है. इसके मुताबिक सड़कों पर किसी भी तरह का जश्न और नारेबाजी नहीं की जाएगी. ऐसा करने वाले लोगों के खिलाफ धारा 188 के तहत केस दर्ज किया जाएगा. इसके अलावा उन्हें जेल तक भेजा जा सकता है
युवाओं में जोश : दरअसल 19 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच वर्ल्ड कप का फाइनल मैच होने वाला है. इस मैच को लेकर युवाओं में ख़ासा जोश है. ऐसे में चंडीगढ़ पुलिस को आशंका है कि जश्न के खुमार में डूबे युवा आसपास की शांति भंग कर सकते हैं. टीम इंडिया के जोरदार प्रदर्शन को देखते हुए टीम इंडिया का वर्ल्ड कप जीतना तय माना जा रहा है, ऐसे में युवा सड़क पर शोर-शराबा मचाकर बाकी लोगों के लिए दिक्कत पैदा कर सकते हैं. इसे देखते हुए चंडीगढ़ पुलिस ने ये एडवाइजरी जारी की है.
क्या लिखा है एडवाइजरी में ? : एडवाइजरी के मुताबिक शहर में 5 से ज्यादा लोग सड़क पर जश्न नहीं मना सकेंगे. इसके साथ ही जश्न के माहौल में नारेबाजी भी नहीं लगाई जाएगी. चंडीगढ़ की सड़कों पर अगर इस एडवाइजरी का पालन लोगों ने नहीं किया तो ऐसे लोगों पर सीआरपीसी की धारा 188 के तहत केस दर्ज किया जाएगा और जेल में भी उन्हें डाला जा सकता है. इसके साथ ही एडवाइजरी में लिखा गया है कि वर्ल्ड कप मैच का सीधा प्रसारण शहर के किसी भी सार्वजनिक जगहों पर नहीं किया जाएगा और किसी भी तरह की स्क्रीन नहीं लगाई जाएगी. इसके अलावा डीजे पर भी रोक रहेगी. वही रात 10 बजे के बाद सड़कों पर तेज आवाज़ के साथ स्पीकर नहीं चलाए जा सकेंगे. साथ ही पटाखों से शोर नहीं मचाया जा सकेगा. चंडीगढ़ पुलिस का फोकस खास तौर पर अरोमा लाइट सेक्टर 22 पर होगा क्योंकि हर बार क्रिकेट मैच जीतने के बाद यहां युवा तेज गानों के साथ जमकर जश्न मनाते हैं.
एडवाइजरी जारी होने से नाराज़ युवा : वहीं दूसरी ओर चंडीगढ़ पुलिस की ये एडवाइजरी युवाओं को बिलकुल भी नहीं भा रही है. उन्होंने इसे लेकर नाराजगी जाहिर की है.
ये भी पढ़ें : टीम इंडिया ने फाइनल से पहले नेट्स में जमकर बहाया पसीना, कप्तान और कोच ने किया पिच का मुआयना