चंडीगढ़: नए साल को लेकर जहां लोग कई तरह की योजनाएं बनाकर जश्न के लिए तैयार हैं. वहीं पुलिस ने भी नए साल के जश्न को लेकर पूरी तैयारी कर ली है, ताकि नए साल का जश्न शांतिपूर्वक हो और कोई अप्रिय घटना ना घटे. साथ ही इस दिन हुड़दंग करने वाले लोगों को भी नियंत्रण में रखा जा सके.
नए साल के मौके पर तैनात रहेंगे 1600 पुलिसकर्मी
चंडीगढ़ के एसएसपी कुलदीप सिंह चहल ने बताया कि नए साल के जश्न के मौके पर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए 1600 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. इसके अलावा पूरे शहर में 90 से ज्यादा पुलिस नाके लगाए जाएंगे और चंडीगढ़ की सीमाओं पर भी खास सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी.
हुड़दंगबाजी रोकने के लिए तैनात की गई स्पेशल टीम
उन्होंने कहा कि नए साल के मौके पर बहुत से लोग हुड़दंगबाजी करते हैं. ऐसे लोगों को रोकने के लिए अलग से पुलिस टीम तैयार की गई है. जो लोग शराब पीकर हुड़दंगबाजी करेंगे उन लोगों का पहले मेडिकल करवाया जाएगा और उसके बाद उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
एसएसपी ने कहा कि लड़कियों और महिलाओं को देर रात सुरक्षित घर तक पहुंचाने के लिए पीसीआर को तैयार रखा गया है. जो भी महिला घर जाने के लिए पीसीआर को फोन करती है पीसीआर उन्हें घर तक छोड़ेगी.
कई जगहों को बनाया गया व्हीकल फ्री
चंडीगढ़ पुलिस ने कुछ जगहों को चिन्हित किया है, जहां पर रात को ज्यादा हुड़दंग होता है. इन सभी सड़कों को रात को 10 बजे से रात 2 बजे तक व्हीकल फ्री जोन बनाया गया है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर वो इन मार्केट या सेक्टर्स में जा रहे हैं तो अपने वाहनों को कहीं और पार्क करें. जो लोग वहीं के रहने वाले हैं, उन्हें ही जाने की अनुमति होगी.
- सेक्टर-7 इनर मार्केट रोड
- सेक्टर-8 इनर मार्केट रोड
- सेक्टर-9 इनर मार्केट रोड
- सेक्टर-10 इनर मार्केट रोड
- सेक्टर -11 इनर मार्केट रोड
- सेक्टर-17 इनर मार्केट रोड
- सेक्टर-22 इनर मार्केट रोड
- सेक्टर-10 लेयर वैली
- अरोमा लाइट पॉइंट से डिस्पेंसरी स्मॉल चौक
- एलांते के साथ लगती चारों सड़कें
आज के लिए ये गाइडलाइंस
- पब-बार 1 बजे करने होंगे बंद
- कितनी भी जगह हो 200 से ज्यादा लोग इकट्ठा नहीं हो सकते
- रात को नाकों पर पुलिस एल्कोसेंसर का इस्तेमाल करेगी, ताकि शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों को पकड़ा जा सके
- नए साल के जश्न के साथ-साथ कोरोना को लेकर भी बरतें सावधानी