चंडीगढ़: शहर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. चंडीगढ़ में कोरोना केस अब थमने के नाम ही नहीं ले रहे हैं. अब आए दिन कोरोना मरीजों की भी मौत हो रही है. शनिवार को चंडीगढ़ में कोरोना के 6 मरीजों मौत हुई है. इसके अलावा 290 नए मामले भी सामने आए हैं. राहत की बात ये है कि चंडीगढ़ में कोरोना के साढ़े तीन सौ के करीब मरीज ठीक भी हुए हैं.
नए मामलों के आने बाद चंडीगढ़ में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 9,796 हो चुकी है, जिनमें एक्टिव मरीजों की संख्या 2, 911 है. इसके अलावा शनिवार को चंडीगढ़ में 6 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई, जिससे चंडीगढ़ में कोरोना की वजह से मरने वाले मरीजों की संख्या 116 तक पहुंच चुकी है.
राहत की बात ये हैं कि शनिवार को 353 मरीज ठीक भी हुए है, जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है. चंडीगढ़ में ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 6,766 तक पहुंच गई है. चंडीगढ़ में स्वास्थ्य विभाग की ओर से अभी तक 60,311 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. जिनमें से 50,164 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट नेगिटिव आई है. 351 सैंपल्स को रिजेक्ट कर दिया गया है, जबकि 143 सैंपल्स की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.
ये भी पढ़ें- रेवाड़ी: भारतीय किसान संघ ने की दुष्यंत चौटाला के इस्तीफे की मांग