ETV Bharat / state

चंडीगढ़ मेयर चुनाव में सियासी उलट-फेर, आप पार्षद बीजेपी में शामिल, राम मंदिर निर्माण से मिली प्रेरणा

chandigarh mayor elections update: चंडीगढ़ नगर निगम के मेयर का चुनाव 18 जनवरी को होने वाला है. चुनाव के पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. आप पार्षद लखबीर सिंह बिल्लू बीजेपी में शामिल हो गये हैं. बिल्लू ने कहा कि वे बीजेपी की नीतियों और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कार्यशैली से प्रभावित होकर बीजेपी में शामिल हुए हैं.

chandigarh mayor elections update
आप पार्षद बीजेपी में शामिल
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 11, 2024, 10:35 AM IST

चंडीगढ़: चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव के चुनाव के पहले बड़ा सियासी उलट फेर हुआ है. आप पार्षद लखबीर सिंह बिल्लू ने बीजेपी ज्वाइन कर लिया है. इस मौके पर बीजेेपी के सभी बड़े नेता मौजूद थे. बीजेपी का दामन थामने के बाद लखबीर सिंह ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण होने से उन्हें बहुत खुशी हुई है. इससे बीजेपी में शामिल होने की प्रेरणा मिली है.

सियासी उलट-फेर: चंडीगढ़ नगर निगम के मेयर के चुनाव में एक सप्ताह से भी कम वक्त बचा है. सियासी पार्टियां मेयर के पद पर कब्जा करने के लिए सियासी चाल चाल रही हैं. इसी क्रम में बीजेपी ने आप को जोर का झटका दिया है. आप के पार्षद लखबीर सिंह बीजेपी में शामिल हो गये हैं. इस मौके पर चंडीगढ़ बीजेपी अध्यक्ष जितेंद्र पाल मल्होत्रा, सांसद किरण खेर और पूर्व अध्यक्ष संजय टंडन समेत बीजेपी के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे. इस अवसर पर प्रदेश बीजेपी जितेंद्र पाल मल्होत्रा ने लखबीर सिंह का स्वागत करते हुए कहा कि उनके आने से पार्टी में मजबूती आएगी तथा पार्टी में उनको उचित सम्मान दिया जाएगा.

राम मंदिर निर्माण से मिली प्रेरणा: बीजेपी में शामिल होने के बाद लखबीर सिंह ने कहा कि बीजेपी की नीतियों और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कार्यशैली से प्रभावित होकर बीजेपी में शामिल हुए हैं. लखबीर सिंह ने कहा कि राम मंदिर निर्माण कार्य पूरा होने पर उन्हें बहुत खुशी हुई है, जिससे बीजेपी में शामिल होने की और प्रेरणा मिली है.

I.N.D.I.A गठबंधन की परीक्षा: लखबीर सिंह के बीजेपी में शामिल हो जाने के बाद चंडीगढ़ नगर निगम में अब बीजेपी के पार्षदों की संख्या 16 हो गयी है. वहीं आप के सदस्यों की संख्या घट कर 12 हो गयी है. कांग्रेस के सात सदस्य है. 18 जनवरी को मेयर के अलावा सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव के लिए वोटिंग होगी. अगर इंडिया गठबंधन के घटक दल कांग्रेस और आप साथ आ गये तो उनका मेयर बन जाएगा, लेकिन साथ नहीं आए तो फिर बीजेपी का मेयर आसानी से बन जाएगा.

ये भी पढ़ें: 18 जनवरी को होगा चंडीगढ़ में मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर पद का चुनाव

ये भी पढ़ें: बीजेपी नेता बिप्लब देब का बयान, हरियाणा के लोगों को रोटी नहीं इज्जत चाहिए

चंडीगढ़: चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव के चुनाव के पहले बड़ा सियासी उलट फेर हुआ है. आप पार्षद लखबीर सिंह बिल्लू ने बीजेपी ज्वाइन कर लिया है. इस मौके पर बीजेेपी के सभी बड़े नेता मौजूद थे. बीजेपी का दामन थामने के बाद लखबीर सिंह ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण होने से उन्हें बहुत खुशी हुई है. इससे बीजेपी में शामिल होने की प्रेरणा मिली है.

सियासी उलट-फेर: चंडीगढ़ नगर निगम के मेयर के चुनाव में एक सप्ताह से भी कम वक्त बचा है. सियासी पार्टियां मेयर के पद पर कब्जा करने के लिए सियासी चाल चाल रही हैं. इसी क्रम में बीजेपी ने आप को जोर का झटका दिया है. आप के पार्षद लखबीर सिंह बीजेपी में शामिल हो गये हैं. इस मौके पर चंडीगढ़ बीजेपी अध्यक्ष जितेंद्र पाल मल्होत्रा, सांसद किरण खेर और पूर्व अध्यक्ष संजय टंडन समेत बीजेपी के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे. इस अवसर पर प्रदेश बीजेपी जितेंद्र पाल मल्होत्रा ने लखबीर सिंह का स्वागत करते हुए कहा कि उनके आने से पार्टी में मजबूती आएगी तथा पार्टी में उनको उचित सम्मान दिया जाएगा.

राम मंदिर निर्माण से मिली प्रेरणा: बीजेपी में शामिल होने के बाद लखबीर सिंह ने कहा कि बीजेपी की नीतियों और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कार्यशैली से प्रभावित होकर बीजेपी में शामिल हुए हैं. लखबीर सिंह ने कहा कि राम मंदिर निर्माण कार्य पूरा होने पर उन्हें बहुत खुशी हुई है, जिससे बीजेपी में शामिल होने की और प्रेरणा मिली है.

I.N.D.I.A गठबंधन की परीक्षा: लखबीर सिंह के बीजेपी में शामिल हो जाने के बाद चंडीगढ़ नगर निगम में अब बीजेपी के पार्षदों की संख्या 16 हो गयी है. वहीं आप के सदस्यों की संख्या घट कर 12 हो गयी है. कांग्रेस के सात सदस्य है. 18 जनवरी को मेयर के अलावा सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव के लिए वोटिंग होगी. अगर इंडिया गठबंधन के घटक दल कांग्रेस और आप साथ आ गये तो उनका मेयर बन जाएगा, लेकिन साथ नहीं आए तो फिर बीजेपी का मेयर आसानी से बन जाएगा.

ये भी पढ़ें: 18 जनवरी को होगा चंडीगढ़ में मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर पद का चुनाव

ये भी पढ़ें: बीजेपी नेता बिप्लब देब का बयान, हरियाणा के लोगों को रोटी नहीं इज्जत चाहिए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.