ETV Bharat / state

चंडीगढ़ मेयर चुनाव में बीजेपी को बड़ा झटका, एकजुट हुई कांग्रेस और AAP, मेयर पद के लिए दावेदारी हुई मजबूत

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 15, 2024, 12:11 PM IST

Updated : Jan 15, 2024, 4:20 PM IST

Chandigarh Mayor Election: चंडीगढ़ मेयर चुनाव के लिए इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस और आम आदमी पार्टी एकजुट होकर चुनावी मैदान में उतरेगी. मेयर पद पर अब आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ेगी जबकि सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के लिए कांग्रेस चुनाव लड़ेगी. इसे बीजेपी के लिए बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है.

Chandigarh Mayor Election
चंडीगढ़ मेयर चुनाव में बीजेपी को बड़ा झटका
चंडीगढ़ मेयर चुनाव में बीजेपी को बड़ा झटका, एकजुट हुई कांग्रेस और AAP

चंडीगढ़: चंडीगढ़ में 18 जनवरी को मेयर पद के लिए चुनाव होने जा रहा है जिसे लेकर चंडीगढ़ में सियासी पारा सातवें आसमान पर है. इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस और आम आदमी पार्टी एकजुट होकर चुनावी मैदान में उतरेगी. चंडीगढ़ नगर निगम मेयर चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन हो गया है. मेयर पद पर अब आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ेगी जबकि सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के लिए कांग्रेस चुनाव लड़ेगी. इसे बीजेपी के लिए बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है.

कांग्रेस ने चंडीगढ़ मेयर पद छोड़ा : कांग्रेस के लिए आम आदमी पार्टी ने सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर का पद छोड़ दिया है. जबकि कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी को सपोर्ट देते हुए मेयर का पद छोड़ दिया है. कांग्रेस के उम्मीदवार जसवीर बंटी ने नगर निगम पहुंचकर अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया है. इस मौके आम आदमी पार्टी के सभी बड़े नेता और कांग्रेस के सभी बड़े नेता मौजूद रहे.

चंडीगढ़ निगम का समीकरण : चंडीगढ़ नगर निगम में कुल 35 पार्षद हैं. चंडीगढ़ मेयर चुनाव में इन 35 वोटों के अलावा सांसद का भी वोट मान्य होता है. बीजेपी के 14, आप के 13, कांग्रेस के 7 और एक पार्षद अकाली दल का है. बीजेपी को सांसद किरणा खेर से भी एक वोट का समर्थन है. कांग्रेस और आप में गठजोड़ के बाद दोनों के पार्षद मिलाकर 20 वोट हो गए और वे सभी तीनों पदों पर जीत सकते हैं.

बीजेपी को जोर का झटका : इस स्थिति में अगर बीजेपी किसी तरह से शिरोमणि अकाली दल के एक पार्षद का वोट हासिल करने में कामयाब भी हो गई, तो इसके बावजूद भी वो अपना मेयर नहीं बना पाएगी. इस बीच खबर ये भी है कि कांग्रेस के सारे पार्षदों को हिमाचल शिफ्ट कर दिया गया है, ताकि वो किसी के संपर्क में ना रहे. मौजूदा स्थिति में जिस तरह से आम आदमी पार्टी और कांग्रेस एक साथ आई है, उससे साफ है कि बीजेपी को जोर का झटका है और मेयर पद के लिए आम आदमी पार्टी की दावेदारी मजबूत हो गई है.

AAP-कांग्रेस एक दूसरे का समर्थन करेगी : चंडीगढ़ निगम में पिछले दो सालों से बीजेपी अपना मेयर बनाती आ रही है. इस बार यहां बीजेपी के अलावा कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने भी अपने प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारे हैं. पिछले दो दिनों से इस बात की अटकलें तेज थी कि चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव के दौरान INDI गठबंधन का असर दिखाई दे सकता है.राजनीतिक चर्चाओं पर विराम लगाते हुए चंडीगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हरमोहिंदर सिंह लक्की ने नगर निगम से जारी करते हुए वीडियो में बताया कि मेयर चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी और कांग्रेस में आपसी समझौता हो गया है. उन्होंने कहा कि मेयर पद पर आम आदमी पार्टी अपना उम्मीदवार उतारेगी. सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर पद पर कांग्रेस अपना उम्मीदवार उतारेगी. दोनों पार्टी एक-दूसरे का समर्थन करेंगी. अभी लोकसभा चुनाव को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है. उस पर पार्टी हाईकमान कोई फैसला लेगा.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ मेयर चुनाव से पहले फिर हुआ खेला, बीजेपी पार्षद गुरचरणजीत सिंह आप में शामिल

ये भी पढ़ें- हरियाणा कांग्रेस आज से शुरु करेगी घर-घर कांग्रेस अभियान, SRK गुट के शामिल होने पर सस्पेंस

ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024: इस बार ग्रामीण क्षेत्र पर बीजेपी का फोकस, क्या जीत की हैट्रिक लगा पाएंगे मनोहर लाल?

चंडीगढ़ मेयर चुनाव में बीजेपी को बड़ा झटका, एकजुट हुई कांग्रेस और AAP

चंडीगढ़: चंडीगढ़ में 18 जनवरी को मेयर पद के लिए चुनाव होने जा रहा है जिसे लेकर चंडीगढ़ में सियासी पारा सातवें आसमान पर है. इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस और आम आदमी पार्टी एकजुट होकर चुनावी मैदान में उतरेगी. चंडीगढ़ नगर निगम मेयर चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन हो गया है. मेयर पद पर अब आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ेगी जबकि सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के लिए कांग्रेस चुनाव लड़ेगी. इसे बीजेपी के लिए बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है.

कांग्रेस ने चंडीगढ़ मेयर पद छोड़ा : कांग्रेस के लिए आम आदमी पार्टी ने सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर का पद छोड़ दिया है. जबकि कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी को सपोर्ट देते हुए मेयर का पद छोड़ दिया है. कांग्रेस के उम्मीदवार जसवीर बंटी ने नगर निगम पहुंचकर अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया है. इस मौके आम आदमी पार्टी के सभी बड़े नेता और कांग्रेस के सभी बड़े नेता मौजूद रहे.

चंडीगढ़ निगम का समीकरण : चंडीगढ़ नगर निगम में कुल 35 पार्षद हैं. चंडीगढ़ मेयर चुनाव में इन 35 वोटों के अलावा सांसद का भी वोट मान्य होता है. बीजेपी के 14, आप के 13, कांग्रेस के 7 और एक पार्षद अकाली दल का है. बीजेपी को सांसद किरणा खेर से भी एक वोट का समर्थन है. कांग्रेस और आप में गठजोड़ के बाद दोनों के पार्षद मिलाकर 20 वोट हो गए और वे सभी तीनों पदों पर जीत सकते हैं.

बीजेपी को जोर का झटका : इस स्थिति में अगर बीजेपी किसी तरह से शिरोमणि अकाली दल के एक पार्षद का वोट हासिल करने में कामयाब भी हो गई, तो इसके बावजूद भी वो अपना मेयर नहीं बना पाएगी. इस बीच खबर ये भी है कि कांग्रेस के सारे पार्षदों को हिमाचल शिफ्ट कर दिया गया है, ताकि वो किसी के संपर्क में ना रहे. मौजूदा स्थिति में जिस तरह से आम आदमी पार्टी और कांग्रेस एक साथ आई है, उससे साफ है कि बीजेपी को जोर का झटका है और मेयर पद के लिए आम आदमी पार्टी की दावेदारी मजबूत हो गई है.

AAP-कांग्रेस एक दूसरे का समर्थन करेगी : चंडीगढ़ निगम में पिछले दो सालों से बीजेपी अपना मेयर बनाती आ रही है. इस बार यहां बीजेपी के अलावा कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने भी अपने प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारे हैं. पिछले दो दिनों से इस बात की अटकलें तेज थी कि चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव के दौरान INDI गठबंधन का असर दिखाई दे सकता है.राजनीतिक चर्चाओं पर विराम लगाते हुए चंडीगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हरमोहिंदर सिंह लक्की ने नगर निगम से जारी करते हुए वीडियो में बताया कि मेयर चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी और कांग्रेस में आपसी समझौता हो गया है. उन्होंने कहा कि मेयर पद पर आम आदमी पार्टी अपना उम्मीदवार उतारेगी. सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर पद पर कांग्रेस अपना उम्मीदवार उतारेगी. दोनों पार्टी एक-दूसरे का समर्थन करेंगी. अभी लोकसभा चुनाव को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है. उस पर पार्टी हाईकमान कोई फैसला लेगा.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ मेयर चुनाव से पहले फिर हुआ खेला, बीजेपी पार्षद गुरचरणजीत सिंह आप में शामिल

ये भी पढ़ें- हरियाणा कांग्रेस आज से शुरु करेगी घर-घर कांग्रेस अभियान, SRK गुट के शामिल होने पर सस्पेंस

ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024: इस बार ग्रामीण क्षेत्र पर बीजेपी का फोकस, क्या जीत की हैट्रिक लगा पाएंगे मनोहर लाल?

Last Updated : Jan 15, 2024, 4:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.