ETV Bharat / state

चंडीगढ़-मनाली हाई-वे तक पहुंचा ब्यास नदी का पानी, आवाजाही बंद - हरियाणा न्यूज

डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि ब्यास नदी का पानी हाई-वे पर आने के कारण सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है और ट्रैफिक को दूसरे मार्गों से डायवर्ट किया जा रहा है. इसी हाई-वे पर सुंदरनगर उपमंडल के तहत आने वाले जड़ोल गांव के पास भारी भूस्खलन हुआ है.

चंडीगढ़-मनाली हाई-वे तक पहुंचा ब्यास का पानी
author img

By

Published : Aug 18, 2019, 11:10 AM IST

Updated : Aug 18, 2019, 11:24 AM IST

मंडी/चंडीगढ़: चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाई-वे यातायात के लिए बंद हो गया है. एक ओर जहां जलस्तर बढ़ने के कारण वाहनों की आवाजाही रोकी गई है तो दूसरी तरफ भीषण भूस्खलन होने से यातायात बंद हो गया है. हिमाचल प्रदेश के मंडी और कुल्लू जिलों में हो रही भारी बारिश के कारण ब्यास नदी के जलस्तर में भारी इजाफा हो गया है. इस कारण दवाड़ा के पास ब्यास नदी का पानी हाई-वे तक आ पहुंचा है. जलस्तर बढ़ने के कारण हाई-वे कहीं नजर नहीं आ रहा इसलिए ऐहतियात के तौर पर यहां से वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी गई है.

डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि ब्यास नदी का पानी हाई-वे पर आने के कारण सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है और ट्रैफिक को दूसरे मार्गों से डायवर्ट किया जा रहा है. इसी हाई-वे पर सुंदरनगर उपमंडल के तहत आने वाले जड़ोल गांव के पास भारी भूस्खलन हुआ है. इस कारण यहां पर हाई-वे यातायात के लिए पूरी तरह से बाधित हो गया है. दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई हैं और यात्री फंस गए हैं. यहां काफी ज्यादा मलबा आया है जिसे हटाने में काफी ज्यादा समय लग सकता है.

डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि मलबा जल्द ही हटाकर यातायात बहाल कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि भारी बारिश के कारण राहत कार्यों में दिक्कतें आ रही हैं, लेकिन प्रशासन की टीमें पूरी मुस्तैदी के साथ कार्य कर रही हैं.

मंडी/चंडीगढ़: चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाई-वे यातायात के लिए बंद हो गया है. एक ओर जहां जलस्तर बढ़ने के कारण वाहनों की आवाजाही रोकी गई है तो दूसरी तरफ भीषण भूस्खलन होने से यातायात बंद हो गया है. हिमाचल प्रदेश के मंडी और कुल्लू जिलों में हो रही भारी बारिश के कारण ब्यास नदी के जलस्तर में भारी इजाफा हो गया है. इस कारण दवाड़ा के पास ब्यास नदी का पानी हाई-वे तक आ पहुंचा है. जलस्तर बढ़ने के कारण हाई-वे कहीं नजर नहीं आ रहा इसलिए ऐहतियात के तौर पर यहां से वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी गई है.

डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि ब्यास नदी का पानी हाई-वे पर आने के कारण सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है और ट्रैफिक को दूसरे मार्गों से डायवर्ट किया जा रहा है. इसी हाई-वे पर सुंदरनगर उपमंडल के तहत आने वाले जड़ोल गांव के पास भारी भूस्खलन हुआ है. इस कारण यहां पर हाई-वे यातायात के लिए पूरी तरह से बाधित हो गया है. दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई हैं और यात्री फंस गए हैं. यहां काफी ज्यादा मलबा आया है जिसे हटाने में काफी ज्यादा समय लग सकता है.

डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि मलबा जल्द ही हटाकर यातायात बहाल कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि भारी बारिश के कारण राहत कार्यों में दिक्कतें आ रही हैं, लेकिन प्रशासन की टीमें पूरी मुस्तैदी के साथ कार्य कर रही हैं.

Intro:मंडी। चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे यातायात के लिए बंद हो गया है। एक जगह जलस्तर बढ़ने के कारण वाहनों की आवाजाही रोकी गई है तो दूसरी तरफ भीषण भूस्खलन होने से यातायात बंद हो गया है। मंडी और कुल्लू जिलों में हो रही भारी बारिश के कारण ब्यास नदी के जलस्तर में भारी ईजाफा हो गया है। इस कारण दवाडा के पास ब्यास नदी का पानी हाईवे तक आ पहुंचा है। जलस्तर बढ़ने के कारण हाईवे कहीं नजर नहीं आ रहा इसलिए ऐहतिआत के तौर पर यहां से वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी गई है। Body:मंडी से कुल्लू जा रहे छोटे वाहनों को वाया कटौला भेजा जा रहा है। वहीं कुल्लू से मंडी आ रहे छोटे वाहनों को भी यहीं से भेजा जा रहा है। औट थाना प्रभारी ललित महंत अपनी पूरी टीम के साथ दवाडा के पास मौजूद हैं और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि ब्यास नदी का पानी हाईवे पर आने के कारण सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है और ट्रेफिक को दूसरे मार्गों से डायवर्ट किया जा रहा है। वहीं इसी हाईवे पर सुंदरनगर उपमंडल के तहत आने वाले जड़ोल गांव के पास भारी भूस्खलन हुआ है। इस कारण यहां पर हाईवे यातायात के लिए पूरी तरह से बाधित हो गया है। दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई हैं और यात्री फंस गए हैं। यहां काफी ज्यादा मलबा आया है जिसे हटाने में काफी ज्यादा समय लग सकता है। डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि मलबा जल्द ही हटाकर यातायात बहाल कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि भारी बारिश के कारण राहत कार्यों में दिक्कतें आ रही हैं लेकिन प्रशासन की टीमें पूरी मुस्तैदी के साथ कार्य कर रही हैं।Conclusion:दवाडा का फाइल फोटो संलग्‍न है। यह गत वर्ष का फोटो है। यहीं इस बार यही स्थिति बन गई है।
Last Updated : Aug 18, 2019, 11:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.