चंडीगढ़: 7वें चरण के लिए मतदान की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. लोगों ने भारी संख्या में मतदान केंद्रों में पहुंचकर मतदान के प्रति उत्साह दिखाया. इसी बीच मतदान केंद्र पर पहुंचे लोगों से हमने जानने का प्रयास किया कि आखिर मतदान के दौरान उनके जहन में क्या मुद्दे रहे.
मतदाताओं ने रोजगार, देश की सुरक्षा, विकास, महिला सुरक्षा समेत अन्य कई मुद्दों को लेकर मतदान का मन बनाया था. हालांकि मतदाता ये भी कहते नजर आए कि राष्ट्रीय मुद्दों के साथ-साथ स्थानीय मुद्दे भी काफी अहम थे.
फिलहाल देखना ये होगा कि तमाम मुद्दों को लेकर किए गए मतदान में लोगों की आम राय किस पार्टी और उम्मीदवार की तरफ बनती है.