चंडीगढ़: चंडीगढ़ में हरियाणा नंबर की रेनॉल्ट कार में आग लग गई. घटना के समय कार में एक ही परिवार के 5 लोग सवार थे. जिनमें एक छोटा बच्चा भी शामिल था. कार से अचानक धुंआ निकलने पर कार मालिक ने सूझबूझ दिखाते हुए कार को सड़क किनारे रोका और राहगीरों की मदद से परिजनों और कागजात को बाहर निकाला. इसी दौरान घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने फायर बिग्रेड को हादसे की सूचना दी, जिस पर मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया.
सेक्टर 11 में पीजीआई चंडीगढ़ के बाहर कार में आग लग गई. कार के बोनट से अचानक धुंआ निकलते देख कार चालक खुद नीचे उतरा और अपने परिवार को भी नीचे उतारा. जिससे बड़ा हादसा नहीं हो सका. जानकारी के अनुसार जम्मू के जितेंद्र शर्मा, उनकी पत्नी और उनका साढ़े चार साल का बेटा कार में सवार थे. जितेंद्र पीजीआई में चेकअप कराने के बाद अपने परिवार के साथ सेक्टर 11 में दवाई लेने के लिए मार्केट जा रहे थे.
इस दौरान अचानक उनकी कार से धुंआ निकलना शुरू हो गया. घटना के बारे में पता चलने पर वे बाहर निकले. इस दौरान कार से धुआं निकलता देख आस पास मौजूद लोगों ने भी परिवार की मदद की. लोगों की मदद से जितेंद्र ने कार में रखे जरूरी कागजात भी बाहर निकाल लिए. जितेंद्र ने परिजनों को कार से दूर खड़ा किया. इस दौरान कार के बोनट पर पानी डाल आग बुझाने की कोशिश की.
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने फायर ब्रिगेड चंडीगढ़ को घटना की सूचना दे दी. जिसके 15 मिनट बाद ही सेक्टर 11 फायर स्टेशन चंडीगढ़ से दमकल मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया. फायर अफसर अमरजीत सिंह ने बताया कि परिवार सुरक्षित है. वहीं, कार में अचानक आग लगने के कारणों के बारे में अभी तक खुलासा नहीं हो सका है.