चंडीगढ़ः कोरोना वायरस के इस दौर में समाज के कई ऐसे लोग हैं जिन तक खाना नहीं पहुंच पा रहा है. ऐसे में कुछ समाजसेवी संगठन ऐसे लोगों तक खाना पहुंचाने का काम कर रहे हैं. चंडीगढ़ में जोशी फाउंडेशन भी ऐसा ही काम कर रहा है. जोशी फाउंडेशन काफी लंबे समय से चंडीगढ़ में सामाजिक कार्य करता रहा है.
80000 से ज्यादा फूट पैकेट बांटे
फाउंडेशन के अध्यक्ष विनीत जोशी के मुताबिक जब से लॉकडाउन हुआ है तब से अभी तक फाउंडेशन कुल 80000 फूड पैकेट जरूरतमंदों में बांट चुका है. उनका कहना है कि खाना बनाते और बांटते वक्त फाउंडेशन सरकार के सभी दिशा निर्देशों का पालन करता है. किचन में खाना बनाते वक्त भी सोशल डिस्टेंस और साफ - सफाई का पूरा ध्यान रखा जाता है.
खाना बांटने के काम में जोशी फाउंडेशन का सहयोग समाज के कई और संगठन भी कर रहे हैं. वहीं प्रशासन भी इन से लगातार संपर्क में रहता है. विनीत जोशी का कहना है कि अभी वह अपने स्तर पर और समाज के दूसरे संगठनों के सहयोग के काम कर रहे हैं. हालांकि उन्हें कभी प्रशासन से मदद की जरूरत होगी तो जरूर मदद लेंगे.
ये भी पढ़ेंः- निलांबरी जगदाले EXCLUSIVE: इसी कोरोना वॉरियर पर है चंडीगढ़ की सुरक्षा का जिम्मा
कोरोना महामारी में हर क्षेत्र से जुड़े लोग अपना योगदान दे रहे हैं और अपने-अपने स्तर पर जरूरतमंदों तक पहुंच कर उन्हें भोजन मुहैया करा रहे हैं. जिसके चलते इस महामारी और लॉकडाउन की स्थिति में कई जरूरतमंदों का पेट भर रहा है.