चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार को हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) के तहत विभिन्न पदों के लिए प्राप्त आवेदनों को शॉर्टलिस्ट करते हुए 746 उम्मीदवारों को एक क्लिक से जॉब का ऑफर लेटर भेजा. 15 दिनों में शॉर्टलिस्ट हुए इन युवाओं को सेवा में आने का विकल्प देना होगा. मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई हरियाणा कौशल रोजगार निगम की बैठक में निगम की कार्यप्रणाली पर भी विस्तार से चर्चा की गई.
आज जिन उम्मीदवारों को शॉर्ट लिस्ट किया गया, उनमें लेवल-1 से लेवल-3 तक के पद शामिल हैं. इन पदों में सहायक लाइनमैन के सर्वाधिक 227, ड्राइवर (ईआरवी) के 55, फायरमैन/फायर ड्राइवर के 47, डाटा एंट्री ऑपरेटर के 46, ब्लॉक क्लस्टर कॉर्डिनेटर के 42, ड्राइवर के 40, जेई (सिविल) के 31, स्वीपर के 30, आयुष योग सहायक के 20, लिपिक के 15, लीगल असिस्टेंट के 11, अकाउंट्स क्लर्क के 7 पदों सहित अन्य पद शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- युवाओं को विदेश में मिलेगी नौकरी! इस कंपनी के साथ हरियाणा कौशल रोजगार निगम और विदेश सहयोग विभाग के बीच MoU
मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोग भ्रम फैला रहे हैं कि एचकेआरएन में लालच देकर लोगों का काम हो रहा है. मुख्यमंत्री ने आम लोगों से आग्रह किया कि कौशल रोजगार निगम में किसी काम को कराने के लिए किसी भी तरह के प्रलोभन में ना फंसें, क्योंकि निगम के तहत पूरी ईमानदारी व पारदर्शी तरीके से युवाओं को अनुबंध आधार पर रोजगार के अवसर दिये जा रहे हैं.
हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के मकरंद पाण्डुरंग ने बताया कि आउटसोर्सिंग पॉलिसी के तहत विभिन्न विभागों में अनुबंध के आधार पर रखे गये कर्मचारियों को ठेकेदारों के शोषण से बचाने के लिए मुख्यमंत्री ने एक ही छत के नीचे कॉन्ट्रेक्ट के आधार पर कर्मचारी रखने की पहल करते हुए एचकेआरएन का गठन करवाया है. अब तक निगम के माध्यम से कई युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए गए हैं, जिनका चयन ईमानदारी व पारदर्शी तरीके से किया गया है.
ये भी पढ़ें- सीएम मनोहर लाल ने जन्म दिवस पर युवाओं को दिया रोजगार का तोहफा, बाल कल्याण परिषद को दिए 2 करोड़ रुपये