चंडीगढ़: सिटी ब्यूटीफुल में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. कुछ दिनों पहले तक जहां प्रतिदिन 50 से 60 मरीज सामने आ रहे थे, वहीं अब प्रतिदिन सामने आने वाले नए मरीजों की संख्या 100 से ज्यादा पहुंच गई है.
वीरवार को चंडीगढ़ में 109 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए. जिससे चंडीगढ़ में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 15 हजार 543 हो चुकी है. जिनमें एक्टिव मरीजों की संख्या 1002 है.
वीरवार को मणिमाजरा की रहने वाली 74 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई. चंडीगढ़ में अभी तक कोरोना के मरीजों की मौत का आंकड़ा 244 तक पहुंच चुका है. इसके अलावा 64 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. चंडीगढ़ में ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 15 हजार 543 तक पहुंच गई है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में गुरुवार को मिले 2788 नए कोरोना केस, 2015 मरीज हुए ठीक
चंडीगढ़ में स्वास्थ्य विभाग की ओर से अभी तक 120681 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. जिनमें से 104431 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. 707 सैंपल्स को रिजेक्ट कर दिया गया है. जबकि 128 सैंपल्स की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.