चंडीगढ़: शहरवासियों को बेहतर माहौल देने के लिए चंडीगढ़ में पहले ग्रीन कॉरिडोर काम शुरू किया गया है. जिसका उद्घाटन चंडीगढ़ के एडवाइजर डॉ. धर्मपाल द्वारा किया गया. इस मौके पर कल्चर विभाग के सभी अधिकारी और खिलाड़ी मौजूद रहे. रोशनी की सुविधा के साथ यह 8 किलोमीटर का ग्रीन कॉरिडोर कैपिटल कॉम्प्लेक्स को सेक्टर 56 से जोड़ेगा.
चंडीगढ़ में पहले गैर-मोटर चालित परिवहन (NMT) ग्रीन कॉरिडोर पर शुक्रवार से काम शुरू कर दिया गया है. चंडीगढ़ के एडवाइजर डॉ. धर्मपाल की ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह की मौजूदगी में इसका काम शुरू करवाया गया. लाइट की सुविधा के साथ 8 किलोमीटर का गलियारा, शहर के उत्तर से दक्षिण तक, कैपिटल कॉम्प्लेक्स को सेक्टर 56 से जोड़ेगा. इस कार्य के पूरा होने में नौ महीने का समय लगने की संभावना जताई जा रही है.
ये भी पढ़ें : जल्द होगा देश के पहले एयरफोर्स हेरिटेज सेंटर का विस्तार, जानें क्या है खासियत
इस मौके पर चंडीगढ़ के एडवाइजर डॉ. धर्मपाल ने बताया कि ग्रीन कॉरिडोर को विशेष तौर पर गैर-मोटर चालित परिवहन के लिए बनाया गया है. यह मार्ग कार्बन उत्सर्जन को कम करने और शहर के निवासियों के जीवन की समग्र गुणवत्ता में सुधार लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. उन्होंने कहा कि इस परियोजना का उद्देश्य पैदल चलने वालों और साइकिल चालकों के लिए सुरक्षित और अधिक सुलभ वातावरण प्रदान करना भी है.
ये भी पढ़ें : चंडीगढ़ सिटी से एयरपोर्ट की दूरी होगी कम, पंजाब सरकार ने छोटे रूट के निर्माण को दी मंजूरी
चंडीगढ़ में बनेंगे 11 एनएमटी ग्रीन कॉरिडोर: कुल मिलाकर चंडीगढ़ में 11 एनएमटी ग्रीन कॉरिडोर बनाने का प्रस्ताव है. दूसरे एनएमटी कॉरिडोर के लिए जुलाई में टेंडर आमंत्रित किया जाएगा. चंडीगढ़ के दूसरे एनएमटी का कार्य इसके एक महीने बाद अगस्त में शुरू होने की उम्मीद है. इन सभी ग्रीन कॉरिडोर के निर्माण पूरे होने से चंडीगढ़ को बढ़ते प्रदूषण से भी राहत मिलेगी. हालांकि इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए चंडीगढ़ में इलेक्ट्रिक वाहनों को भी बढ़ावा दिया जा रहा है. जिससे शहर को देश का पहला ग्रीन सिटी बनाया जा सके.