ETV Bharat / state

कृषि अध्यादेशों के विरोध में प्रदेश भर की मंडियों में किसानों का प्रदर्शन - चंडीगढ़ किसानों ने जिला मुख्याल्यों का किया घेराव

प्रदेशभर के जिला मुख्यालयों पर में किसानों द्वारा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. किसान केंद्र सरकार के कृषि अध्यादेशों को रद्द करने की मांग कर रहे है. किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर मांगे नहीं मानी गई तो 20 सितंबर को प्रदेशभर की सड़कें जाम कर दी जाएंगी.

chandigarh farmers protest against government in haryana
चंडीगढ़: प्रदेशभर में किसानों का विरोध प्रदर्शन, जिला मुख्याल्यों का किया घेराव
author img

By

Published : Sep 15, 2020, 1:15 PM IST

Updated : Sep 15, 2020, 1:23 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले कृषि अध्यादेशों के खिलाफ प्रदेशभर की मंडियों में किसानों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. भारतीय किसान यूनियन और अन्य किसान संगठन लगातार कृषि अध्यादेश का विरोध कर रहे हैं और सरकार के खिलाफ किसानों ने मोर्चा खोल दिया है.

किसानों के मुद्दे को लेकर सियासत गर्माती जा रही है और किसानों के साथ-साथ विपक्ष भी बीजेपी पर हावी होने लगा है. केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि अध्यादेशों के विरोध में किसान संगठन पिछले कई दिनों से सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहा है और सरकार से किसानों की मांग है कि इन अध्यादेशों को वापस लिया जाए.

प्रदेशभर के जिला मुख्यालयों पर किसानों का प्रदर्शन

भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी की अगूवाई में 13 सितंबर को जींद की जाट धर्मशाला में हुई राज्य स्तरीय बैठक में ये फैसला लिया गया था कि 15 सितंबर से सभी जिला मुख्यालयों पर धरने शुरू होंगे. ये धरने 19 सितंबर तक चलेंगे. भाक्यू प्रदेश अध्यक्ष चढूनी मनोहर सरकार को चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो 20 सितंबर को प्रदेशभर में 3 घंटे के लिए सड़क जाम कर दिया जाएगा.

किसानों पर हुए लाठीचार्ज के बाद गरमाई सियासत

बता दें कि कृषि अध्यादेश को रद्द कराने मांग को लेकर पिपली में किसानों ने रैली का आयोजन किया था और उस वक्त पुलिस द्वारा किसानों पर लाठीचार्ज किया गया जिसके बाद कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने बीजेपी को किसान विरोधी करार दिया. पिपली में हुए लाठीचार्ज के बाद से ही प्रदेशभर में किसानों द्वारा जिला मुख्यालयों पर धरना देने का फैसला किया गया और सरकार से कृषि अध्यादेश में लाए गए बदलाव को रद्द करने की मांग की है.

ये भी पढ़ें: अंबानी और अदाणी के हाथ में सरकार का रिमोट: बलराज कुंडू

व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सुविधा) अध्यादेश:

इस अध्यादेश में किसानों को देश में कहीं भी अपनी फसल बेचने की सुविधा मिलेगी. किसानों की फसल को कोई भी कंपनी या व्यक्ति खरीद सकता है. वहीं इस अध्यादेश में किसानों को तीन दिन के अंदर पैसे मिलने की बात कही गई है.

इस अध्यादेश से क्यों नाखुश हैं किसान?

उपरोक्त विवाद को न्यायालय में चुनौती नहीं दी जा सकती है. जिससे किसानों को डर है कि कंपनियों के दबाव में आकर सरकार उनके साथ विश्वासघात ना कर दे. इस बात को लेकर किसान डरे हुए हैं.

मुल्य आश्वासन एवं कृषि सेवा समझौता अध्यादेश:

इस अध्यादेश के तहत सरकार ने कॉन्ट्रैक्ट खेती को बढ़ावा देने की बात कही है.

इस अध्यादेश से क्यों नाखुश है किसान?

इस अध्यादेश से किसानों को डर है कि किसान अपने ही खेतों में मजदूर बनकर रह जाएंगे. जिसके विरोध में किसान सड़क पर प्रदर्शन कर रहे हैं.

आवश्यक वस्तु अधिनियम (संशोधन )अध्यादेश:

देश में कालाबाजारी को रोकने के लिए साल 1955 में आवश्यक वस्तु अधिनियम बनाया गया था. इस अधिनियम के तहत कोई भी व्यक्ति एक निश्चित मात्रा से अधिक खाद्य वस्तुओं का भंडारण नहीं कर सकता था.

इस अध्यादेश से क्यों नाखुश हैं किसान?

किसानों के पास लंबे समय तक भंडारण करने की क्षमता नहीं है. जिससे उनको अपने उत्पादों को कंपनियों को बेचना ही पड़ेगा और कंपनियां जब चाहें इन वस्तुओं का दाम बढ़ा कर लोगों से पैसे ऐंठ सकती हैं.

चंडीगढ़: हरियाणा में भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले कृषि अध्यादेशों के खिलाफ प्रदेशभर की मंडियों में किसानों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. भारतीय किसान यूनियन और अन्य किसान संगठन लगातार कृषि अध्यादेश का विरोध कर रहे हैं और सरकार के खिलाफ किसानों ने मोर्चा खोल दिया है.

किसानों के मुद्दे को लेकर सियासत गर्माती जा रही है और किसानों के साथ-साथ विपक्ष भी बीजेपी पर हावी होने लगा है. केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि अध्यादेशों के विरोध में किसान संगठन पिछले कई दिनों से सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहा है और सरकार से किसानों की मांग है कि इन अध्यादेशों को वापस लिया जाए.

प्रदेशभर के जिला मुख्यालयों पर किसानों का प्रदर्शन

भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी की अगूवाई में 13 सितंबर को जींद की जाट धर्मशाला में हुई राज्य स्तरीय बैठक में ये फैसला लिया गया था कि 15 सितंबर से सभी जिला मुख्यालयों पर धरने शुरू होंगे. ये धरने 19 सितंबर तक चलेंगे. भाक्यू प्रदेश अध्यक्ष चढूनी मनोहर सरकार को चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो 20 सितंबर को प्रदेशभर में 3 घंटे के लिए सड़क जाम कर दिया जाएगा.

किसानों पर हुए लाठीचार्ज के बाद गरमाई सियासत

बता दें कि कृषि अध्यादेश को रद्द कराने मांग को लेकर पिपली में किसानों ने रैली का आयोजन किया था और उस वक्त पुलिस द्वारा किसानों पर लाठीचार्ज किया गया जिसके बाद कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने बीजेपी को किसान विरोधी करार दिया. पिपली में हुए लाठीचार्ज के बाद से ही प्रदेशभर में किसानों द्वारा जिला मुख्यालयों पर धरना देने का फैसला किया गया और सरकार से कृषि अध्यादेश में लाए गए बदलाव को रद्द करने की मांग की है.

ये भी पढ़ें: अंबानी और अदाणी के हाथ में सरकार का रिमोट: बलराज कुंडू

व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सुविधा) अध्यादेश:

इस अध्यादेश में किसानों को देश में कहीं भी अपनी फसल बेचने की सुविधा मिलेगी. किसानों की फसल को कोई भी कंपनी या व्यक्ति खरीद सकता है. वहीं इस अध्यादेश में किसानों को तीन दिन के अंदर पैसे मिलने की बात कही गई है.

इस अध्यादेश से क्यों नाखुश हैं किसान?

उपरोक्त विवाद को न्यायालय में चुनौती नहीं दी जा सकती है. जिससे किसानों को डर है कि कंपनियों के दबाव में आकर सरकार उनके साथ विश्वासघात ना कर दे. इस बात को लेकर किसान डरे हुए हैं.

मुल्य आश्वासन एवं कृषि सेवा समझौता अध्यादेश:

इस अध्यादेश के तहत सरकार ने कॉन्ट्रैक्ट खेती को बढ़ावा देने की बात कही है.

इस अध्यादेश से क्यों नाखुश है किसान?

इस अध्यादेश से किसानों को डर है कि किसान अपने ही खेतों में मजदूर बनकर रह जाएंगे. जिसके विरोध में किसान सड़क पर प्रदर्शन कर रहे हैं.

आवश्यक वस्तु अधिनियम (संशोधन )अध्यादेश:

देश में कालाबाजारी को रोकने के लिए साल 1955 में आवश्यक वस्तु अधिनियम बनाया गया था. इस अधिनियम के तहत कोई भी व्यक्ति एक निश्चित मात्रा से अधिक खाद्य वस्तुओं का भंडारण नहीं कर सकता था.

इस अध्यादेश से क्यों नाखुश हैं किसान?

किसानों के पास लंबे समय तक भंडारण करने की क्षमता नहीं है. जिससे उनको अपने उत्पादों को कंपनियों को बेचना ही पड़ेगा और कंपनियां जब चाहें इन वस्तुओं का दाम बढ़ा कर लोगों से पैसे ऐंठ सकती हैं.

Last Updated : Sep 15, 2020, 1:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.