चंडीगढ़: गुरुवार को चंडीगढ़ में 57 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए. ये मरीज सेक्टर-45, सेक्टर 34, सेक्टर 46, सेक्टर 22, सेक्टर 41, सेक्टर 38, सेक्टर 52, सेक्टर 32, सेक्टर 24, सेक्टर 43, सेक्टर 19, सेक्टर 63, सेक्टर 41, सेक्टर 40, सेक्टर 8, राम दरबार बहलाना और बुडैल इलाकों से मिले.
इन मरीजों के सामने आने के बाद चंडीगढ़ में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 1327 तक पहुंच चुकी है. जिनमें एक्टिव मरीजों की संख्या 529 है. इसके अलावा, गुरुवार को 62 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
ये भी पढ़ें- चलाते तो आढ़त की दुकान हैं और बने हुए हैं किसान नेता: ओपी धनखड़
बता दें कि चंडीगढ़ में अभी तक कुल 777 लोग ठीक हो चुके हैं. जबकि कोरोना की वजह से 20 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार लोगों की सैंपलिंग की जा रही है.
गुरुवार तक चंडीगढ़ में कुल 16,034 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. जिनमें से 14,623 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. 3 सैंपल्स रिजेक्ट कर दिया गया था. जबकि एक सैंपल की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.