चंडीगढ़: शनिवार को कोरोना के कारण चंडीगढ़ में आठवीं मौत हो गई. जानकारी के अनुसार सेक्टर-52 के रहने वाले 40 वर्षीय व्यक्ति को गंभीर हालत में सेक्टर-16 अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
व्यक्ति की मौत होने के बाद कोरोना टेस्ट किया गया और वो पॉजिटिव पाया गया. डॉक्टरों के अनुसार व्यक्ति शराब पीने का आदी था और उसे लीवर की गंभीर बीमारियां थी. चंडीगढ़ में कोरोना की वजह से ये आठवीं मौत है.
ये भी पढ़ें- अंबाला में शनिवार को मिले 42 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, एक्टिव केस हुए 112
इसके अलावा, चंडीगढ़ में शनिवार को 13 नए मरीज भी सामने आए. ये मरीज सेक्टर-44, सेक्टर-37, सेक्टर-52, सेक्टर-50, सेक्टर-35 और सेक्टर-32 से मिले, जबकि एक मरीज चंडीगढ़ पीजीआई से भी मिला. जिससे अब चंडीगढ़ में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 549 तक पहुंच चुकी है.
चंडीगढ़ में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 128 है. वहीं शनिवार को 5 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. जिनमें एक 9 महीने की बच्ची भी शामिल है. चंडीगढ़ में अब तक कुल 413 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 8 मरीजों की मौत हो चुकी है.