चंडीगढ़: चंडीगढ़ में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. गुरुवार को 211 नए मरीज मिले. जिससे कुल एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1466 तक पहुंच चुकी है. जबकि 75 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
चंडीगढ़ में अभी तक 23,803 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. जिनमें से 359 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 21,978 लोग ठीक हो चुके हैं. चंडीगढ़ में अभी तक 2,86,187 लोगों की कोरोना टेस्टिंग हो चुकी है. जिनमें से 2,61,397 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा के इस गांव ने लिंगानुपात में रचा इतिहास, 1 हजार लड़कों पर 1305 लड़कियां
हेल्थ बुलेटिन के अनुसार चंडीगड़म में अभी तक 986 कोरोना सैंपल्स को रिजेक्ट किया जा चुका है. अगर बात पिछले 24 घंटों की करें तो चंडीगढ़ में 1,758 कोरोना टेस्ट किए गए हैं. जबकि 135 सैंपल्स को टेस्ट किया जाना अभी बाकी है.
ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में कोरोना को लेकर नए निर्देश जारी, रेस्तरां में कम करनी होगी टेबल