चंडीगढ़: मंगलवार को चंडीगढ़ में कोरोना के 266 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए. जिसके बाद चंडीगढ़ में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 10,546 हो चुकी है. जिनमें एक्टिव मरीजों की संख्या 2622 है.
इसके अलावा, मंगलवार को चंडीगढ़ में 4 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई. जिससे चंडीगढ़ में कोरोना की वजह से मरने वाले मरीजों की संख्या 127 तक पहुंच चुकी है.
वहीं राहत की बात ये है कि रविवार को 383 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. चंडीगढ़ में ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 7,794 तक पहुंच गई है.
ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में लापता बंदर को ढूंढने वाले को मिलेगा 50 हजार का इनाम
चंडीगढ़ में स्वास्थ्य विभाग की ओर से अभी तक 67,020 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. जिनमें से 56,089 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. 385 सैंपल्स को रिजेक्ट कर दिया गया है, जबकि 182 सैंपल्स की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.