ETV Bharat / state

शीतकालीन सत्र में सरकार को घेरने की कांग्रेस ने बनाई रणनीति, सत्ता पक्ष भी जोरदार जवाब देने को तैयार - सरकार को घेरने की कांग्रेस ने बनाई रणनीति

Chandigarh Congress Meeting : शीतकालीन सत्र में सरकार को घेरने की कांग्रेस ने बैठकर कर रणनीति बनाई है तो वहीं सत्ता पक्ष भी जवाब देने को तैयार नज़र आ रहा है.

Chandigarh Congress Meeting Assembly Winter Session Congress Strategy Haryana News
शीतकालीन सत्र में सरकार को घेरने की कांग्रेस ने बनाई रणनीति
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 6, 2023, 7:40 PM IST

चंडीगढ़ : बुधवार को हरियाणा कांग्रेस की विधायक दल की बैठक हुई. बैठक में शीतकालीन सत्र को लेकर चर्चा की गई. साथ ही बैठक में खासतौर पर कांग्रेस विधायकों ने रणनीति बनाई कि विधानसभा के शीतकालीन सत्र में किन-किन मुद्दों को लेकर सरकार को घेरा जाना है. कांग्रेस के विधायकों ने बैठक में इसे लेकर पूरा खाका तैयार किया. आपको बता दें कि नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अध्यक्षता में कांग्रेस विधायकों की ये बैठक हुई. वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान भी इस बैठक के दौरान मौजूद रहे.

जहरीली शराब कांड का मामला सदन में गूंजेगा : आने वाले शीतकालीन सत्र में हरियाणा कांग्रेस इस बार वैसे तो प्रदेश सरकार को विभिन्न मुद्दों को लेकर घेरेगी, लेकिन खासतौर पर जहरीली शराब कांड मामले में सरकार को घेरने की रणनीति कांग्रेस ने बनाई है. इस बात का साफ अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कांग्रेस ने जहरीली शराब से हुई मौतों को लेकर काम रोको प्रस्ताव दिया है.

भूपेंद्र हुड्डा ने किया वार : विधायक दल की बैठक में कांग्रेस विधायकों ने कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की. पार्टी कई मुद्दों पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाएगी जिसमें किसानों, अपराध, नशे, बेरोजगारी के मुद्दे भी उठाए जाएंगे. नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ई टीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए कहा कि ये सरकार विफल है. हरियाणा और दिल्ली देश में सबसे ज्यादा असुरक्षित है. साथ ही बताया जा रहा है कि विभिन्न विभागों में लटकी पड़ी फाइलों के साथ स्वास्थ्य विभाग से जुड़े मामले में भी सरकार को घेरा जाएगा.

शीतकालीन सत्र में सरकार को घेरने की कांग्रेस ने बनाई रणनीति

छोटे सत्र पर कांग्रेस को आपत्ति : वहीं कांग्रेस सदन की अवधि को लेकर भी खुश नहीं है. हालांकि सदन कितने दिन का होगा, इसका फाइनल फैसला अभी बीएसी की बैठक के बाद होना है. लेकिन नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा कह रहे हैं कि सरकार मुद्दों पर चर्चा से भागना चाहती है इसलिए सत्र की अवधि छोटी है.

14 दिसंबर को फिर से बैठक : कांग्रेस पार्टी ने विधायक दल की बैठक फिर से 14 दिसंबर को बुलाई है. दरअसल 15 दिसंबर को विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होगा. उससे पहले 14 दिसंबर की शाम को फिर से कांग्रेस के सभी विधायक विभिन्न मुद्दों को लेकर फाइनल रणनीति पर चर्चा करेंगे.

सरकार भी तैयार : ऐसा नहीं है कि सिर्फ विपक्ष ही सरकार को घेरने की रणनीति बना रहा है. सत्ता पक्ष भी इसका जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार है. हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर कहते हैं कि विपक्ष की ड्यूटी है कि वो सत्ता पक्ष को घेरने की तैयारी करके आए और हमारी ड्यूटी है कि हम उनके हर सवाल का जवाब दें.

सत्ता पक्ष भी जवाब देने को तैयार

ये भी पढ़ें : 15 दिसंबर से शुरू होगा हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र, 19 दिसंबर तक चलेगा

चंडीगढ़ : बुधवार को हरियाणा कांग्रेस की विधायक दल की बैठक हुई. बैठक में शीतकालीन सत्र को लेकर चर्चा की गई. साथ ही बैठक में खासतौर पर कांग्रेस विधायकों ने रणनीति बनाई कि विधानसभा के शीतकालीन सत्र में किन-किन मुद्दों को लेकर सरकार को घेरा जाना है. कांग्रेस के विधायकों ने बैठक में इसे लेकर पूरा खाका तैयार किया. आपको बता दें कि नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अध्यक्षता में कांग्रेस विधायकों की ये बैठक हुई. वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान भी इस बैठक के दौरान मौजूद रहे.

जहरीली शराब कांड का मामला सदन में गूंजेगा : आने वाले शीतकालीन सत्र में हरियाणा कांग्रेस इस बार वैसे तो प्रदेश सरकार को विभिन्न मुद्दों को लेकर घेरेगी, लेकिन खासतौर पर जहरीली शराब कांड मामले में सरकार को घेरने की रणनीति कांग्रेस ने बनाई है. इस बात का साफ अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कांग्रेस ने जहरीली शराब से हुई मौतों को लेकर काम रोको प्रस्ताव दिया है.

भूपेंद्र हुड्डा ने किया वार : विधायक दल की बैठक में कांग्रेस विधायकों ने कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की. पार्टी कई मुद्दों पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाएगी जिसमें किसानों, अपराध, नशे, बेरोजगारी के मुद्दे भी उठाए जाएंगे. नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ई टीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए कहा कि ये सरकार विफल है. हरियाणा और दिल्ली देश में सबसे ज्यादा असुरक्षित है. साथ ही बताया जा रहा है कि विभिन्न विभागों में लटकी पड़ी फाइलों के साथ स्वास्थ्य विभाग से जुड़े मामले में भी सरकार को घेरा जाएगा.

शीतकालीन सत्र में सरकार को घेरने की कांग्रेस ने बनाई रणनीति

छोटे सत्र पर कांग्रेस को आपत्ति : वहीं कांग्रेस सदन की अवधि को लेकर भी खुश नहीं है. हालांकि सदन कितने दिन का होगा, इसका फाइनल फैसला अभी बीएसी की बैठक के बाद होना है. लेकिन नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा कह रहे हैं कि सरकार मुद्दों पर चर्चा से भागना चाहती है इसलिए सत्र की अवधि छोटी है.

14 दिसंबर को फिर से बैठक : कांग्रेस पार्टी ने विधायक दल की बैठक फिर से 14 दिसंबर को बुलाई है. दरअसल 15 दिसंबर को विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होगा. उससे पहले 14 दिसंबर की शाम को फिर से कांग्रेस के सभी विधायक विभिन्न मुद्दों को लेकर फाइनल रणनीति पर चर्चा करेंगे.

सरकार भी तैयार : ऐसा नहीं है कि सिर्फ विपक्ष ही सरकार को घेरने की रणनीति बना रहा है. सत्ता पक्ष भी इसका जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार है. हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर कहते हैं कि विपक्ष की ड्यूटी है कि वो सत्ता पक्ष को घेरने की तैयारी करके आए और हमारी ड्यूटी है कि हम उनके हर सवाल का जवाब दें.

सत्ता पक्ष भी जवाब देने को तैयार

ये भी पढ़ें : 15 दिसंबर से शुरू होगा हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र, 19 दिसंबर तक चलेगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.